मीरजापुर।
दिनांक 16 नवंबर 2022 को आयोजित किसान दिवस में किसान राम सिंह पटेल, श्रीराम मौर्य आदि द्वारा सिरसी बरौंधा फीडर से निकलने वाली लहंगपुर राजवाहा, उकसा राजवाहा व तिलांव राजवाहा को नहर चला कर पानी उपलब्ध कराने की मांग की गयी जिस पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा तत्काल उप कृषि निदेशक तथा अधिशासी अभियन्ता-सिरसी बांध प्रखण्ड, मीरजापुर को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। तत्क्रम में दिनांक 17 नवम्बर, 2022 को उप कृषि निदेशक तथा अधिशासी अभियन्ता-सिरसी बांध प्रखण्ड, मीरजापुर को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया गया। प्राप्त आख्या के अनुसार लगभग 2500 हे0ए0 से अधिक क्षेत्र में धान की फसल लगी हुई है परन्तु यहाॅ के किसान धान की कटाई के साथ साथ गेंहूॅ की बुआई भी करते हैं, जिस कारण उनको पानी की आवश्यकता है। जांच आख्या में जहाॅ पर पानी की आवश्यकता है, उस क्षेत्र में 05 दिन नहर चला कर पानी उपलब्ध कराने की संस्तुति की गयी है। किसानों की विशेष परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जांच आख्या के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा सन्दर्भित नहर को 05 दिन चला कर पानी उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त निर्धारित रोस्टर के अनुसार नहर के चलाने हेतु निर्देश दिये गये।