खेत-खलियान और किसान

अपर जिलाधिकारी, वित्त राजस्व/जिला खरीद अधिकारी ने संस्था प्रभारियों के साथ धान खरीद की समीक्षा के क्रम में दिया निर्देश

0 जनपद में अभी तक 165 किसानों से 915.00 मैट्रिक टन की हुई खरीद

मीरजापुर।  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने धान क्रय केंद्र के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में सचिव मंडी समिति को आवश्यकतानुसार नए स्वीकृत केंद्रों पर , डस्टर और नमी मापक यंत्र कल तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही PCU और UPSS के जिला प्रभारियों को इन केंद्रों पर सारी तैयारियां पूर्ण कर कल तक प्रत्येक दशा में खरीद प्रारंभ कराने का निर्देश दिया।

टोकन व्यवस्था संबंधी जिलाधिकारी के आदेश 29 अक्टूबर का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश बैठक में उपस्थित सभी ADCO को दिया गया सभी संस्था प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सभी केंद्रों पर बोरों की अग्रिम उपलब्धता बनी रहे और इसके कारण किसी भी किसान की खरीद बाधित ना हो अन्यथा सबंधित संस्था प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी। सभी AMO और ADCO तहसील स्तर पर खरीद की समीक्षा संबंधित SDM के स्तर पर कराते हुए , बैठक की कार्यवृत्ति से अवगत कराएंगे।
किसानों के संपर्क रजिस्टर की गूगल शीट पर फीडिंग और फिल्टर का कार्य संबंधित ADCO और AMO शनिवार तक अवश्य पूर्ण कर लेंगे।

गौरतलब है कि जनपद में अभी तक 165 किसानों से 915.00 मैट्रिक टन की खरीद हुई है। धान विक्रय हेतु पंजीकृत कुल 27900 किसानों के सापेक्ष 21000 किसानों का पंजीकरण सत्यापन संबंधित तहसीलों से पूर्ण हो चुका है। अभी तक खाद्य विभाग के 22, PCF के 13, FCI के 02, UPSS के 2 तथा मंडी समिति के 01 केंद्र सहित कुल 38 केंद्रों पर धान खरीद प्रारंभ हो चुकी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!