पडताल

सीडीओ ने राजगढ़ के खोराडीह में एसबीएम फेज-2 की धनराशि से कराये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण

मीरजापुर।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत खोराडीह में एस0बी0एम0 फेज-2 की धनराशि से कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। कूड़ा वाहन हेतु बिना जी0एस0टी0 के रू0 165000.00 निर्धारित है, जबकि जी0एस0टी0 सहित रू0 209350 में क्रय किया जाना बताया गया, किन्तु भुगतान अभी नहीं हुआ है। खाद गडढा 01 मीटर ऊंचा, 1.50 मीटर चैड़ा एवं 03 मीटर लम्बाई में बना है। हनी काम्बिंग का स्पेश अधिक है, इसे 2 इंच करने का निर्देश दिया गया।

कूड़ा प्रबन्धन केन्द्र- यह कार्य शासन की गाइड लाईन के अनुसार रू0 13.50 लाख से कराया जाना है, जबकि कंसल्टिंग इंजीनियर द्वारा 17 लाख का स्टीमेट बनाया गया है, जो गाइड लाइन के विपरीत है। मौके पर प्लिंथ बीम ढलाई का कार्य चल रहा था, इस पर 15 श्रमिक कार्य करते हुये पाये गये। इस कार्य को निर्धारित स्टीमेट 13.50 लाख रू0 की लागत से 15 दिवस के अन्दर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बोर राज्य वित्त की धनराशि से करा लिया जाय नाफेड का निर्माण 1.5 मीटर ऊंचा, 2 मीटर चैड़ा एवं 3 मीटर लम्बाई में बनाया गया है, इस पर टीन शेड अभी नहीं लगाया गया है। इस पर कितनी धनराशि व्यय की गयी है, इसका विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया। ग्रामीणों को इसका प्रयोग करने के लिये डी0सी0 गांव में एक दिन बैठक करके ग्रामीणों को प्रेरित करें। राम नगीना के घर से तालाब तक 220 मीटर में भूमिगत नाली निर्माण (हयूम पाइप) कार्य से सम्बन्धित स्टीमेट उपलब्ध नहीं कराया गया।

पृच्छा करने पर बताया गया कि अभी स्टीमेट नहीं बना है। उपरोक्त सभी कार्य बिना स्टीमेट स्वीकृत के कराये जा रहे हैं, जो किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। मौके पर उपस्थित जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बिना स्टीमेट स्वीकृत कराये उपरोक्त कार्य कराने के लिये जिला समन्वयक एस0बी0एम0ए0डी0ओ0 (पंचायत) एवं सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये 03 दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करें तथा भविष्य में कोई भी कार्य स्टीमेट स्वीकृत कराने के उपरान्त ही कराया जाय।

तत्पश्चात विकास खण्ड सभागार में समस्त सचिव, तकनीकी सहायक, एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत बैंक सखी, बी0सी0 सखी एवं समूह सखी की महिला कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा किया। समूह सखी साधना सिंह निवासीलूसा ने कमीशन कम मिलने, विद्युत सखी संगीता निवासीखम्हवा जमती ने 3-4 माह बिजली बिल जमा किया, जिसका कमीशन बहुत कम मिलने की बात की। इसी प्रकारशिवानी समूह सखी ने बताया कि उनकी ट्रेनिंग अभी नहीं हुई, इस पर ए0डी0ओ0 आई0एस0बी0 ने बताया कि यह नया समूह है, जिसमें 18 लोगों की ट्रेनिंग नहीं हुई, जिस पर निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह में ट्रेनिंग करा दिया जाय। सामूहिक शादी योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक आवेदन पत्र मंगवाया जाय। पेंशन के अन्तर्गत शत-प्रतिशत आधार शीडिंग करा दिया जाय ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी पेंशन से पंचत न रहने पाये। अमृत सरोवर के अन्तर्गत जो तालाब पूर्ण हो गये हैं, उन्हें पुरस्तार हेतु पोर्टल पर अपलोड कराया जाय तथा और योजनान्तर्गत और तालाबों का चयन कर जल्द से जल्द कार्य प्रारम्भ कराते हुये मानक के अनुरूप पूर्ण कराया जाय।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!