मिर्जापुर।
समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत समेकित शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्जवलि व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश सोनकर, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा केशराज सिंह उपस्थित रहें। मुख्य विकास अधिकारी ने समेकित शिक्षा पर विस्तृत प्रकाश डाला।
मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु सम्बन्धत को निर्देशित किया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा केशराज सिंह ने बताया कि समर्थ एप की क्या उपयोगिता है, नोडल अध्यापक क्या भूमिका है उस पर प्रकाश डाला। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे मे बताया। संजय नीलम एसआरजी ने लर्निग आउट कम्स के बारे में बताया। अशोक कुमार गौतम स्पेशल एजूकेटर ने समावेशी शिक्षा में विशेष शिक्षक की भूमिका के बारे में बताया।
मिथिलेश तिवारी ने स्पेशल एजूकेटर के बारे में विशेष शिक्षा के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले दिव्यांग बच्चों ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सभी दिव्यांग बच्चों को पुरस्कार एवं उपहार दिया गया। मंच का संचालन धीरेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहें।