चुनार, मिर्जापुर।
तहसील दिवस मे अपर जिलाधिकारी भू राजस्व सत्य प्रकाश सिंह ने सुना।कुल 48 प्रार्थना पत्र आया जिसमे 3 का मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होंने प्रार्थना पत्रों का समय से गुणवत्ता परक जांच कर निस्तारण करने के लिए कहा। समाधान दिवस के दौरान जमालपुर ब्लॉक निवासी मनोज कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान व सचिव वरजिवनपुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुराने शौचालय को नया निर्माण दिखाकर भुगतान कर दिया गया वही कोलना निवासी घुरहू ने ग्राम प्रधान भूपेश सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 20021 में ग्राम प्रधान चुनाव के समय ग्राम पंचायत कोलना सुरक्षित जाति के लिए आरक्षित था भूपेश सिंह पिछडी जाति का होते हुए फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रधान पद हाशिल करने बाद दलित बस्ती मे जाकर आतंक मचा रहें है।
ग्राम प्रधान के जाति प्रमाण पत्र की जांच कराकर कार्यवाही करनेका मांग किया है। वही हासापुर सचिव त्रिलोकी नाथ द्वारा शासन के मंशा के अनुरूप कार्य न करने पर बीडीओ नरायनपुर संजय कुमार श्रीवास्तव को फटकार लगाते हुए सचिव से स्पष्टीकरण लेने के लिए कहा। इस दौरान उपजिलाधिकारी नीरज पटेल, पुलिस उपाधीक्षक रामानंद राय, तहसीलदार नूपुर सिंह, खंड विकास अधिकारी सीखड शिवपूजन भारती, आपूर्ति निरीक्षक काशीनाथ,अवर अभियंता विजली विभाग प्रमोद सिन्हाआदि सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।