मीरजापुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के निर्देश के अनुपालन में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 श्री अनय कुमार ने तहसील परिसर लालगंज में निर्माणाधीन कार्यो कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी लालगंज, सहायक अभियन्ता,ग्रा0अ0वि0 एवं अवर अभियन्ता, ग्रा0अ0वि0 उपस्थित थे। अधिवक्ता लाइब्रेरी का निर्माण इस कार्य का निर्माण पूर्वांचल विकास निधि योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में मा0 विधायक श्री राहुल प्रकाश जी के प्रस्ताव पर अधिशासी अभियन्ता ग्रा0अ0वि0 मीरजापुर द्वारा कराया जा रहा है। इस कार्य हेतु मु0 – 4.00 लाख की वित्तीय सीमा निर्धारित थी स्वीकृत आगणन के अनुसार 5.00Û4. 100 मी0 माप के एक कक्ष का निर्माण कराया जाना था। निरीक्षण के समय स्वीकृत माप के अनुसार एक कक्ष का निर्माण कराया गया है। कक्ष के दीवालों की चिनाई छत स्तर तक कराकर छत ढ़ाली जा चुकी है। प्लास्टर, फर्श, रंगाई पोताई, वायरिंग, दरवाजें एवं खिडकी में पल्ला लगाने का कार्य पूर्ण कराया जाना पाया गया। दरवाजें एवं खिडकी में पल्ले आगणन में स्वीकृत 35.00 मी0मी0 मोटाई के स्थान पर आधी मोटाई में अधोमानक के लगाये गये है। मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निरीक्षण दिनांक- 09.11.2022 में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में खिड़की का स्लेब तथा दरवाजे पर चढ़ने के लिए सीढ़ी का कार्य कराया गया है। वायरिंग कार्य में प्रयुक्त बोर्ड एवं एम0सी0बी0 भी अधोमानक के पाये गये है। इस कार्य में कार्य कुशलता व कुशल पर्वेक्षण का अभाव दिखायी दिया। अधिशासी अभियनता ग्रा0अ0वि0 तत्काल दरवाजें एवं खिड़की के पल्ले तथा वायरिंग में प्रयुक्त अधोमानक सामग्री बदलते हुए मानक के अनुसार लगाया जाना सुनिश्चित करें। अधिवक्ताओं हेतु शौचालय का निर्माण यह कार्य विधायक निधि योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 में मा0 विधायक छानबे श्री राहुल प्रकाश जी के संस्तुती पर खण्ड विकास अधिकारी लालगंज द्वारा सम्पादित कराया गया है। निरीक्षण के समय मौके पर शौचालय निर्मित पाया गया। शौचालय के मुख्य दरवाजे के 0परी हिस्से में फेम स्थापित कराकर सीशा स्थापित नहीं कराया गया है। शौचालय को क्रियाशील बनाने हेतु पाइप लाइन एवं पानी की टंकी भी स्थापित कराया जाना पाया गया। पानी की व्यवस्था (हैण्डपम्प के असफल हो जाने के कारण) के अभाव में यह शौचालय क्रियाशील नहीं पाया गया। शौचालय में अन्दर स्वीकृत फाईबर के दरवाजे के स्थान पर लोहे के दरवाजे लगाया जाना पाया गया। पानी के अभाव में प्रयोग में न होने व लगभग 3 वर्षों से बन्द पड़े रहने के कारण, साफ सफाई के अभाव में इस शौचालय में सामान्य अनुरक्षण की आवश्यकता है। इस कार्य में कार्य कुशलता का अभाव दिखायी दिया। दिनांक 27.05.2022 को इस शौचालय को उप जिलाधिकारी लालगंज को हैण्डओवर भी किया गया है। खण्ड विकास अधिकारी लालगंज इस शौचालय का सामान्य अनुरक्षण कराकर क्रियाशील कराकर उपजिलाधिकारी लालगंज व अधिवक्तागण को हैण्डओवर करना सुनिश्चित करें।
परियोजना निदेशक डीआरडीए ने पूर्वांचल विकास निधि योजनान्तर्गत निर्माणाधीन कार्यो का किया निरीक्षण
You May Also Like
- December 22, 2024
- 0 Comments
सहकारिता शब्द नहीं एक आंदोलन, जिसे भारत सरकार गति दे रही है: अनुप्रिया पटेल 0 देश को विकसित…
- December 21, 2024
- 0 Comments
मा0 सांसद/मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय औैर निगरानी (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट में की…
- December 21, 2024
- 0 Comments
मा0 सांसद/मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक आयोजित आर0डी0एस0एस0 एवं अन्य योजनाओं के…