घटना दुर्घटना

रहस्यमय परिस्थितियों में बिजली विभाग के मुख्य अभियंता की मौत: बेड पर मृत अवस्था मे पडे मिले, पुलिस की उपस्थिति मे टूटा कमरे का दरवाजा

0 आरोप: ऊर्जा प्रबन्धन के मानसिक उत्पीड़न के कारण मुख्य अभियन्ता विद्युत वितरण क्षेत्र मीरजापुर की गयी जान

मिर्जापुर। 

मिर्जापुर बिजली विभाग में तैनात मुख्य अभियंता आरबी कटियार अपने बेड पर मृत मिले, जब सवेरे उन्होंने काफी देर तक गेट नहीं खोला तो इसकी जानकारी उनके आवास पर तैनात कर्मचारी ने अन्य अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज की उपस्थिति में गेट तोड़ा गया, तो चीफ इंजीनियर अपने बेड पर मृत पाए गए। घटना की जानकारी पर मौके पर आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल,  अपर जिलाधिकारी वित्त शिव प्रताप शुक्ला समेत सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

करमचारी आरोप लगा रहे है कि ऊर्जा विभाग के शीर्ष प्रबन्धन द्वारा शुक्रवार की रात वी०सी० के दौरान दबाव डालने के चलते मीरजापुर के मुख्य अभियन्ता इं० राजाबाबू कटियार रात में तीव्र हृदयाघात हुआ, जिससे उनकी जान चली गयी। ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन द्वारा स्वेछाचारी दमनात्मक रखईयें से उत्पन्न भय के वातारण ने अपने एक साथी की बली ले ली। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति शाखा, मीरजापुर उर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्ध एवं चेयरमैन के स्वेच्छाचारी दमनात्कम एवं भय उत्पन्न करने वाले वईयें की तीव्र भरसना करता है।

घटना के विरुद्ध में शनिवार को मुख्य अभियन्ता, आवास पर शोक सभा गयी। इं० राजाबाबू कटियार के असामयिक निधन पर शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गयी। शोक व्यक्त करते हुए प्रबन्धन के दमनकारी एवं उत्पीड़नात्मक रखईयें के कारण आज हम सबको अपने प्रिय मुख्य अभियन्ता इं० राजाबाबू कटियार को खोना पड़ा है। जिसका विद्युत परिवार से जुड़े सभी अभियन्ता वर्ग और कर्मचारी वर्ग से घोर निन्दा की और साथ ही उनके परिवार को अपनी संवेदना प्रकट की है। सभी विद्युत परिवार से जुड़े लोगों ने प्रबन्ध को इस कृत्य के लिए सार्वजिनक रुप माफी माँगने की माँग की और यह सुनिश्चित करने की माँग की भविष्य में इस प्रकार के रखईयें से किसी और अन्य सदस्य की जान न जाये तथा मृतक परिवार सदस्यों को 05 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति के रुप से प्रबन्धन से मॉग की आज की सभा में मुख्य रुप से सोनभद्र, भदोही, मीरजापुर के समस्त अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता, अवर अभियन्ता, कार्यकारी सहायक एवं अन्य समस्त वर्ग के लोग सभा में उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!