मिर्जापुर।
रविवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0 सिंह द्वारा जनपद भदोही के सर्किल भदोही के अन्तर्गत थाना भदोही, सुरियावां, दुर्गागंज थानो के लंबित विवेचनाओ के संबंध में समीक्षा की गई। इस दौरान पाया कि अभियान के अन्तर्गत वांछित अपराधी, पुरस्कार घोषित, एनबीडब्लू, अपराधी सत्यापन, जिलाबदर, विवचेना के निस्तारण में कार्यवाही संतोषजनक नही की गयी है। अभियान के 18 दिवस व्यतित हो जाने के उपरान्त भी क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षको से नाराजगी व्यक्त कर कठोर चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि अभियान के शेष बचे दिनो में निर्धारित शीर्षको में अधिक से अधिक कार्यवाही करें। यदि पुनः समीक्षा से सार्थक परिणाम नही पाया जाता है, तो क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षको के विरुद्ध कठोेर कार्यवाही की जायेगी। सत्यापन के दौरान जो अपराधी फरार चल रहे है। उनके सम्बन्ध मे कड़ी निगरानी रखा जाय तथा वे वर्तमान मे कहा रह रहे है मोबाइल नंबर, आधार नंबर व व्यवसाय की जानकारी की जाय, जो अपराधी अपने घर पर मौजूद है उनका डिटेल थाने पर रखा जाय। महिला सम्बन्धी अपराध, एससीएसटी की विवचेनायें निर्धारित समय पर पूर्ण की जाय अन्यथा इसकी पूर्ण जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक की होगी एवं समय पर पूर्ण नही की जाती है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। क्षेत्राधिकारी के पास प्रार्थना पत्र ,प्रारम्भिक जाचॅ काफी मात्रा में लम्बित है उनका निस्तारण 10 दिवस में कराना सुनिश्चित करें। गोवध अधि0, पशु क्रुरता अधि0,आबकरी अधि0, चिन्हित माफियाॅ, महिला सम्बन्धी, संपत्ति सम्बन्धी अपराध में विवेचना समय से पूर्ण करके निरोधत्मक कार्यवाही की जाय एंव उनकी संपत्ति की जानकारी करके 14(1) की कार्यवाही की जाय।