0 डीआईजी ने मीरजापुर के ऑपरेशन एवं सोनभद्र के सदर सर्किल के कार्यों की की समीक्षा
मिर्जापुर।
सोमवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0 सिंह ने जनपद के ऑपरेशन सर्किल के अन्तर्गत थाना अहरौरा, राजगढ़, मड़िहान तथा सोनभद्र के सदर सर्किल के अन्तर्गत थाना पन्नूगंज, रायपुर, मांची, रामपुर बरकोनिया के लंबित विवेचनाओ के संबंध में समीक्षा की। अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को टारगेट वेस अर्दली रूम करके विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं समयब़द्व निस्तारण व विवेचना के दौरान अपराध की प्रकृति के अनुरुप सभी तथ्यों, साक्ष्यों एवं महत्वपूर्ण बिन्दुओं को शामिल करके विवेचना को सुदृढ बनाने हेतु निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त चलाए जा रहे अभियान व लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, भूमि संबंधी विवादों का समाधान/थाना दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारित कराने, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने, पिछले 10 वर्षों में चोरी, लूट, व अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वालों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा जनपद के टॉप -10, अपराधियों के विरुद्ध गुंडा ,गैंगस्टर ,14(1)के अंतर्गत जब्तीकरण कराते हुए ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्रवाई एवं कठोरतम कार्यवाही के भी निर्देश दिये।
इस दौरान मातहतो को निर्देशित किया कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बीट प्रभारियों को क्षेत्राधिकारीगण तथा थाना प्रभारी उनके बीट बुक को बराबर समीक्षा करते रहें तथा बीट प्रभारियों के क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर अवलोकन करें कि बीट प्रभारी उक्त बीट क्षेत्रों में जाता है या नहीं, जिससे बीट प्रभारियों पर निगरानीया बनी रहे बीट प्रभारी अपने-अपने बीट क्षेत्रों में समय से उपस्थित रहकर छोटी-मोटी घटनाओं पर अंकुश लगाने में कामयाब रहा तो बड़ी घटनाओं पर अंकुश अपने आप लग जाएगी।
इससे समस्त थाना प्रभारी व राजपत्रित अधिकारी अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों में छोटी-मोटी घटनाओं पर अंकुश लगाएं, जिससे अपराध व अपराधियों पर अंकुश लग सके बीट प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के अपराधियों पर बराबर नजर बनाए रखें समस्त बीट प्रभारी अपने-अपने बीट क्षेत्रों के समस्त व्यक्तियों के संबंध में जानकारियां इकट्ठी रखें जिससे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।