मिर्जापुर।
लौह पुरूष बल्लभ भाई पटेल राजकीय रेशम प्रशिक्षण संस्थान बरकछा में वर्ष 2022-23 के 7 वे बैच का प्रशिक्षण का शुभारम्भ सहायक निदेशक (रेशम) रनवीर सिंह के द्वारा किया गया। सोमवार को उद्घाटन सत्र में सोनभद्र/मिर्जापुर के सहायक निदेशक (रेशम) रनवीर सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थियो को रेशम उत्पादन से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। इस प्रशिक्षण मे जनपद बस्ती की 22 महिलाए तथा 3 पुरुष प्रशिक्षार्थी शामिल है।
बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 नवंबर को समाप्त होगा। इस बीच 5 दिनों में सभी प्रशिणार्थियो को रेशम उत्पादन से सम्बन्धित सभी प्रकार की विस्तृत जानकारी विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा दी जायेगी इस अवधि में सभी प्रशिक्षाणर्थियों के ठहरने एवं खान पान की व्यवस्था प्रशिक्षण संस्थान में रहेगी।
सहायक निदेशक (रेशम) रनवीर सिंह ने बताया कि आगामी दिनो में इस सत्र के सम्पन्न होने तक बाहरी जनपदों से आये हुए अधिकारियों द्वारा विन्दुवार प्रशिक्षण दिया जायेगा। कुशीनगर के सहायक निदेशक (रेशम) अरविन्द कुमार मल्ल एवं गोण्डा के सहायक रेशम विकास अधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव, निसार अहमद सहायक रेशम विकास अधिकारी एवं श्रीमती अर्चना, सहायक रेशम विकास अधिकारी भी उपस्थित रहें।