मिर्जापुर।
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटरो के संचालकों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जागरूकता बाइक रैली निकालकर किसानों को फसल बीमा योजना के प्रति जागरूक कर योजना को गति देने का काम किया। उप कृषि निदेशक कृषि कार्यालय से आरंभ होकर बाइक रैली जनपद के विभिन्न गांवों में जाकर के योजना के बारे में लोगों को जागरुक किया।
रैली का शुभारंभ उप कृषि निदेशक अशोक कुमार उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी फसल की सुरक्षा हेतु किसान फसल बीमा कराने हेतु अपने नजदीकी कामन सर्विस सेंटर सीएससी के जरिए 31 दिसंबर तक कराएं। सीएससी ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक रमेन्द्र शुक्ला ने बताया कि सीएससी केंद्र पर पंजीकरण कराते समय किसान को खसरा खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, स्वघोषित बुवाई प्रमाण पत्र की कॉपी ले करके अपनी फसल का बीमा करा सकते है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु जनपद मीरजापुर में बीमा कंपनी एचडीएफसी एग्रो इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के जिला प्रबंधक विनय यादव सहित लगभग 55 सीएससी केंद्र संचालक मौजूद रहे।