विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

चोरी, लूट एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का करे भौतिक सत्यापन: डीआईजी

0 डीआईजी ने मिर्जापुर नगर एवं सोनभद्र के ओबरा सर्किल के कार्यों की की समीक्षा 
0 एन्टी रोमियो स्कॉड, महिला आरक्षियों व अन्य अपनी-अपनी बीट में जाकर स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु करे जागरुक
मिर्जापुर। 
       मंगलवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0 सिंह द्वारा मीरजापुर के नगर सर्किल के अन्तर्गत थाना कोतवाली शहर, कोतवाली कटरा़, विन्ध्याचल तथा सोनभद्र के ओबरा सर्किल के अन्तर्गत थाना ओबरा, हाथीनाला, कोन, जुगैल के लंबित विवेचनाओ के संबंध में समीक्षा की गई एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को टारगेट वेस अर्दली रूम करके विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्व निस्तारण व विवेचना के दौरान अपराध की प्रकृति के अनुरुप सभी तथ्यों, साक्ष्यों एवं महत्वपूर्ण बिन्दुओं को शामिल करके विवेचना को सुदृढ बनाने हेतु निर्देशित किया गया तथा चलाए जा रहे अभियान व लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, भूमि संबंधी विवादों का समाधान थाना दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारित कराने, रात्रि में चैराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने,  पिछले 10 वर्षों में चोरी, लूट,अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वालों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा जनपद के टॉप -10,अपराधियों के विरुद्ध गुंडा ,गैंगस्टर ,14(1)के अंतर्गत जब्तीकरण कराये तथा महिला सम्बन्धी अपराधी/पोक्सो एक्ट सम्बन्धी प्रकरणों में प्रभारी पैरवी कर अभियुक्तो को जल्द से जल्द सजा कराना शासन की प्राथमिकता है।
इसके लिये सभी क्षेत्राधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने सर्किल में ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये। एन्टी रोमियो स्कॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी-अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से, स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं के सुरक्षार्थ यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं थाने के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया।
      यातायात माह के दृष्टिगत शराब पीकर वाहन चलाने वालों, बिना नंबर प्लेट लगे वाहनों व बिना दस्तावेज वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाए। स्कूल वाहनों की भी जांच की जाए।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!