0 शैक्षिक उन्नयन, गुणवत्ता संवर्धन कार्यक्रम मे शिक्षा, शिक्षक और समाज इन तीनो का सशक्त राष्ट्र निर्माण मे योगदान विषय पर विमर्श
0 पुरानी पेंशन सहित अन्य मुद्दो पर संघर्ष का किया ऐलान
0 राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की नगर एवं नगरपालिका इकाई का किया गठन
मिजार्पुर।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) ब्लाक नगर एवं नगरपालिका इकाई के तत्वावधान मे शैक्षिक उन्नयन, गुणवत्ता संवर्धन कार्यक्रम एवं नगर ब्लाक एवं नगरपालिका इकाई का गठन कार्यक्रम बुधवार को नगर के एएस जुबिली इंटर कालेेेज के सभागार मे भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ। अध्यक्षता जिला संयोजक राजनाथ तिवारी एवं संचालन अनिल त्रिपाठी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह, विशिष्ट अतिथि द्वय प्रधानाचार्य एएस जुबिली इण्टर कालेज राजेन्द्र तिवारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी नगरपालिका आशुतोष त्रिपाठी एवं जिला संयोजक राजनाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात शिक्षको ने अतिथियो का माल्यार्पण, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। शिक्षा, शिक्षक और समाज इन तीनो का सशक्त राष्ट्र निर्माण मे योगदान पर विचार रखा।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहाकि राष्ट्र के हित मे शिक्षा, शिक्षा के हित मे शिक्षक और शिक्षक के हित मे समाज को सदैव कार्य करते हुए अपने राष्ट्र को हर प्रकार से नित निरंतर आगे ले जाने का कार्य करना चाहिए। इकाई से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक की कार्यकारिणी वाला शैक्षिक महासंघ शिक्षा शिक्षक और समाज तीनो के हित मे कार्य कर रहा है। उन्होने शिक्षक बंधुओ को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो अवगत होने पर जिला कार्यालय समाध्न का प्रयास करेगा। तदुपरान्त जिला संयोजक राजनाथ तिवारी ने कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमे नगर ब्लाक संयोजक राघवेन्द्र कुँवर शुक्ल एवं सहसंयोजक मंजू चौधरी, सुरेन्द्र राय, अविनाश चौधरी, प्रमोद गुप्ता, संगीता सिंह को मनोनीत किया गया। जबकि नगरपालिका संयोजक सत्य प्रकाश दूबे एवं नगरपालिका इकाई के सहसंयोजक राजीव पाण्डेय, जैनेन्द्र सिंह, फिरदोस असलम, विभावती कुमारी, अर्पिता श्रीवास्तव को बनाया गया है।
इस अवसर पर जिला संयोजक राजनाथ तिवारी जी ने नवगठित पदाधिकारियों को शिक्षकों के हित में सदैव समर्पित रहने को कहा और कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की पूरी टीम को शिक्षक हित में लड़ाई लड़ने में सबसे आगे ही पाएंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सत्यव्रत सिंह चंदेल, विमलेश अग्रहरी, केबी कालेज के डा0 धनंजय सिंह, अनिल प्रकाश त्रिपाठी, धीरेंद्र कुमार राय, मनोज शुक्ल, राज मंगल तिवारी, नरेंद्र, सुनील सिंह, अख़लाक़ अहमद, गजन फरूल्ला, संतोष पांडेय मोछा गुरु,श्रद्धा सिंह, वीना पांडे, सत्यमवदा सिंह, नवीन, आराधना श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, रत्ना सिंह, शालिनी, माला त्रिपाठी, संगीता, शैलेन्द्र यादव, वीरेन्द्र जायसवाल आदि सम्मानित शिक्षक मौजूद रहे।