जन सरोकार

ग्रामीण क्षेत्र के संपर्क मार्गों का बुरा हाल, गड्ढा मुक्त का कमाल

राजगढ़, मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री के आदेश का जिले के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर कोई असर नहीं दिख रहा है ।ग्रामीण क्षेत्र के पक्की सड़कों का बुरा हाल है सड़कें गड्ढा युक्त हो चुकी हैं ।जिससे आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के ददरा पहाड़ी वाया  कलवारी संपर्क मार्ग पूरी तरीके से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है ।जिससे सैकड़ों वाहनों एवं क्षेत्र के पढ़ने वाले छात्रों का आवागमन लगा रहता है जो कि गड्ढे होने के कारण काफी समय व्यतीत हो जाता है।
वही दूसरी तरफ धनसिरिया से निकरिका संपर्क मार्ग, धनसिरिया से सतौहा संपर्क मार्ग, चित्र विश्राम से पड़रवा पुल तक संपर्क मार्ग, धन सीरिया से चौखड़ा संपर्क मार्ग, राजगढ़ भीटी भवानी मार्ग। ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों में उखड़ी हुई गिट्टी एवं गड्ढा युक्त दुर्घटना को दावत दे रही हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के कान के ऊपर जूं नहीं रेंग रही है। अगर देखा जाए तो ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद द्वारा गड्ढा मुक्त करने का सपना 30 सितंबर नवंबर तक रखा गया है। लेकिन जिले के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली को अगर देखा जाए तो मुश्किल से यह लक्ष्य पूरा होता नहीं दिख रहा है।
इसकी वजह यह है कि सड़क निर्माण के समय मानक के विपरीत तारकोल, गिट्टी का उपयोग कर दिया जाता है जिससे चंद दिनों में ही सड़कें बदहाल हो जाती हैं। देखना अब यह होगा कि ग्रामीण क्षेत्र की पक्की सड़कों के संबंध में लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर कितना सक्रिय हो पाता है। एवं मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष कितना कार्य पूरा हो पाता है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!