मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा अपरान्ह 1.00 बजे विकास खण्ड नरायनपुर के ग्राम सिरसी में पूर्वाचल विकास निधि अन्तर्गत मा0 विधायक चुनार के अंशधन से स्वीकृत ’’उत्सव भवन’’ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर, सहायक अभियन्ता-ग्रा0अ0वि0 श्री कुलदीप सिंह, अवर अभियन्ता-ग्रा0वि0 श्री अरूण कुमार राय, ग्राम प्रधान श्री श्रीप्रकाश व अन्य लोग उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय निर्माण कार्य बन्द पाया गया।
पृच्छा करने पर बताया गया कि चारों ओर फसल लगी होने और सामने की ओर पानी भरे होने के कारण सामग्री नहीं आने से कार्य बन्द है। कार्य की लागत रू0 9.80 लाख है जबकि सम्पूर्ण धनराशि माह-मार्च, 2020 में ही निर्गत की जा चुकी है। इस पर गहरी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि तत्काल कार्य प्रारम्भ कराते हुए गुणवत्ता के साथ 10 दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण करा कर अवगत करायें।
अन्यथा अवर अभियन्ता अरूण कुमार राय के साथ ही सहायक अभियन्ता के विरूद्ध भी दण्डात्मक कार्यवाही कर दी जायेगी। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान को चेतावनी दी गई कि कल से कार्य प्रारम्भ कराते हुए फोटाग्राफ भेजे अन्यथा उनके गाॅव में भविष्य में पूर्वाचल विकास निधि के प्रस्ताव की स्वीकृति नहीं दी जायेगी।