मिर्जापुर

जौसरा-भटौली लघु सेतु निर्माण कार्य तत्काल पुनः प्रारम्भ करने का निर्देश

मीरजापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा प्रातः 9.00 बजे जौसरा-भटौली लघु सेतु निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सेतु का निर्माण कार्य पूर्ण है परन्तु दोनों ओर एप्रोच रोड नहीं बनाया गया है। पृच्छा करने पर अधिशासी अभियन्ता-लो0नि0वि0 द्वारा बताया गया कि राज्य सड़क निधि से वर्ष 2019-20 में रू0 01.20 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई थी, सम्पूर्ण धनराशि उपलब्ध है परन्तु एप्रोच रोड को बनाने के लिए आस-पास के किसानों की सहमति न बन पाने के कारण रोड नहीं बन पा रही है।

परियोजना पर पुल के दोनों ओर 05 फीट चैड़ी सड़क बना दिया गया है परन्तु पुल को सड़क से जोड़ने के लिए 08 फीट की चैड़ाई में ढ़लान कर सड़क बनाना है, जिसके लिए दोनों ओर के किसानों से बात की की गई, आज सांयकाल तक सहमति हो जायेगी तो कल से कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। पृच्छा करने पर कि दो वर्ष पहले स्वीकृत कार्य अब तक क्यों अपूर्ण है? उपस्थित अवर अभियन्ता द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया, जिस पर रोष प्रकट करते हुए चेतावनी दी गई कि यदि कल से कार्य प्रारम्भ नहीं कराया जाता तो अनुशासनिक कार्यवाही कर दी जायेगी।

अधिशासी अभियन्ता-लोनि0वि0 को निर्देश दिया गया कि स्वंय रूचि लेकर उपजिलाधिकारी से सम्पर्क करके इस कार्य को तत्काल प्रारम्भ कराते हुए शनिवार दिनांक 26.11.2022 को सांयकाल तक कार्य की फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सरकारी नाले पर अतिक्रमण करने वाले किसान को नोटिस जारी करने हेतु उपजिलाधिकारी-सदर को सूचना दी गई। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता-लोक निर्माण विभाग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!