मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा दिनांकः21.11.2022 को जनसुनवाई के दौरान एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ । जिसमें वादी सीताराम पुत्र लालचन्द्र निवासी अघवार थाना पड़री जनपद मीरजापुर के नाम की जमीन पर केसीसी कराकर बैंक से लोन ले लिया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को यथाशीघ्र अभियोग पंजीकृत कर साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 22.11.2022 को वादी सीताराम उपरोक्त की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-239/2022 धारा 419,420,467,468,471,34 भादवि बनाम विजय कुमार यादव आदि 05 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
थाना को0कटरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना में संकलित साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि राजेन्द्र पुत्र बांगुर निवासी पड़रा हनुमान थाना को0देहात जनपद मीरजापुर तथाकथित सीताराम उपरोक्त द्वारा अपने एक साथी विजय कुमार यादव व पत्नी धर्मी देवी के साथ मिलकर स्वयं को सीताराम पुत्र लालचन्द्र होने का प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान के फर्जी नोट पैड पर लिखकर दिया गया, जिसके आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर तहसील से निवास प्रमाण पत्र निर्गत कराया गया । राजेन्द्र द्वारा अपने व अपनी पत्नी धर्मी देवी के आधार कार्ड को पंजाब नेशनल बैंक के आधार सेंटर से स्वयं को सीताराम पुत्र लालचन्द्र व अपनी पत्नी को धर्मी देवी पत्नी सीताराम के रूप में अपने साथी विजय कुमार यादव के सहयोग से कूटरचित तरीके से संशोधित करवाया गया । इस दौरान आधार कार्ड ओटीपी वैरिफिकेशन हेतु विजय कुमार यादव द्वारा अपने व अपने पुत्र के मोबाइल नम्बर को उपयोग में लिया गया तथा पुत्र के मोबाइल नम्बर का प्रयोग धर्मी देवी के पैन कार्ड में भी किया गया।
बैंक से लोन लेने हेतु अनिवार्य सभी दस्तावेजों को कूटरचित तरीके से तैयार कराने के उपरान्त राजेन्द्र उपरोक्त द्वारा गारंटर के रूप में अपनी पत्नी धर्मी देवी व साथी विजय कुमार यादव तथा कूटरचित दस्तावेजों को सही के रूप में प्रस्तुत करते हुए वादी की जमीन को बंधक रखकर पंजाब एण्ड सिंध बैंक से करीब ₹ 3.5 लाख की मालीयत लगाकर ₹ 2 लाख लोन की धनराशि आहरित कर ली गयी ।
आज दिनांकः 24.11.2022 को थाना को0कटरा पुलिस द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से उपरोक्त फ्राड करने वाले गैंग के 03 सदस्यों 1. विजय कुमार यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव निवासी बेलखरिया का पूरा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, 2. राजेन्द्र पुत्र बांगुर तथाकथित सीताराम पुत्र लालचन्द निवासी पड़रा हनुमान थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, 3. धर्मा देवी पत्नी राजेन्द्र तथाकथित सीताराम निवासी पड़रा हनुमान थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर कब्जे से अभियोग से सम्बन्धित कूटरचित दस्तावेज व किसान क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया । इस प्रकार धोखाधड़ी कर बैंक से लोन आहरित करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया है । गिरफ्तार गैंग के सदस्यों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1. विजय कुमार यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव निवासी बेलखरिया का पूरा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 52 वर्ष ।
2. राजेन्द्र पुत्र बांगुर तथाकथित सीताराम पुत्र लालचन्द निवासी पड़रा हनुमान थाना को0देहात मीरजापुर, उम्र करीब 55 वर्ष ।
3. धर्मी देवी पत्नी राजेन्द्र तथाकथित धर्मी देवी पत्नी सीताराम निवासी पड़रा हनुमान थाना को0देहात मीरजापुर, उम्र करीब-50 वर्ष ।
विवरण बरामदगी —
फर्जी कागजात व किसान क्रेडिट कार्ड अभियोग से सम्बन्धित ।
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-239/2022 धारा 419,420,467,468,471,34 भादवि ।
गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
उ0नि0 कुमार संतोष चौकी प्रभारी नटवां थाना को0कटरा, मीरजापुर मय टीम ।
उ0नि0 राजेश कुमार त्रिपाठी थाना को0कटरा, मीरजापुर मय टीम ।