0 लखनऊ में आयोजित विशाल कायस्थ महासम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता पर समाज का जताया आभार
मिर्ज़पुर।
अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की बैठक लोहदीं रोड स्थित माधव कुंज पर जिलाध्यक्ष राजेश सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें लखनऊ में आयोजित विशाल कायस्थ महासम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता हेतु समाज का आभार व्यक्त किया गया।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज भवन के सामने स्थित विश्वश्वरैया प्रेक्षागृह में आयोजित इस सम्मेलन में मिर्जापुर जनपद के डॉ. शक्ति श्रीवास्तव को प्रदेश स्तरीय “कायस्थ कुलभूषण सम्मान” से नवाजा गया, जिस पर स्थानीय कायस्थजनोंं द्वारा प्रसन्नता जताते हुए एक – दूसरे का मुंह मीठा कराया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ0 शक्ति श्रीवास्तव ने कहा कि चित्रांश महासभा के तत्वाधान में कायस्थों की अस्मिता, प्रतिष्ठा व स्वाभिमान हेतु विगत दिनों लखनऊ में सम्पन्न विशाल कायस्थ महासम्मेलन से कायस्थों को एक नई दिशा मिली है, जिसमें प्रदेश के प्रत्येक जनपदों से भारी संख्या में कायस्थों ने राजधानी पहुंच कर अपनी एकता-अखण्डता व चट्टानी ताकत का भरपूर अहसास कराया।
इस अवसर पर चित्रांश महासभा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष रजत श्रीवास्तव ने बतलाया कि जनपद से दो बसों व डेढ़ दर्जन चार पहिया वाहन के माध्यम से कुल दो सौ दस कायस्थों ने राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ0 शक्ति श्रीवास्तव के नेतृत्व में मीरजापुर से जाकर इस महासम्मेलन में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश सिन्हा ने बताया कि इस महासम्मेलन में कायस्थ समाज के सच्चे हितैषी, हृदय सम्राट, कुल शिरोमणि, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री विनोद बिहारी वर्मा “बाबू जी” का प्रदेश के विभिन्न जनपदों की ओर से शाल, अंगवस्त्रम, श्रीफल व स्मृति – चिन्ह देकर जोरदार अभिनंदन किया गया।
बैठक का संचालन कर रहे युवा संभाग के जिलाध्यक्ष राजेश एड. शिवम श्रीवास्तव ने स्थानीय कायस्थों की इस महासम्मेलन में जोरदार भागीदारी हेतु उनका आभार जताया, साथ ही भविष्य में भी सदैव इसी प्रकार के सहयोग की आशा व्यक्त की।
इस अवसर पर उपस्थित कायस्थों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ0 शक्ति श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष रजत श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष राजेश सिन्हा, महामंत्री मनोज चित्रांश, युवा सम्भाग के जिलाध्यक्ष एड0 शिवम श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, अविचल श्रीवास्तव, अंश सिन्हा, डॉ0 एस0के0 श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, एड0 कौशल कुमार श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव ’विमल’, सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव, हरिनाथ श्रीवास्तव, अंजनी श्रीवास्तव, मुन्ना लाल, प्रिन्स श्रीवास्तव, सागर श्रीवास्तव, विक्की वर्मा व साहिल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।