जन सरोकार

नगर विकास को लेकर छब्बीस कार्यो का नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने किया शिलान्यास

◆ 15वे वित्त के साढ़े तीन करोड़ रुपयो से बदलेगी नगर की रूप-रेखा
मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने गुरुवार की सुबह नगर के सिटी क्लब स्थित प्रेक्षा गृह पहुँचे। जहां नपाध्यक्ष ने नगर के विकास के लिये 15वे वित्त योजनान्तर्गत छ्ब्बीस कार्यो का फीता काटकर शिलान्यास किया। भाजपा कार्यकर्ताओं, सभासदों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में नगर के विभिन्न वार्डो में विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाने के लिये शिलान्यास किया। मनगर के कई वार्डो में क्षतिग्रस्त गलियो, सड़को और नालियों के मरम्मत को लेकर वार्ड की जनता ने सभासदों के माध्यम से नपाध्यक्ष से अपील की थी।
नगर के इन वार्डो में सीसी सड़क निर्माण, इंटरलॉकिंग, नाली के ढ़क्कन, रिटेनिंगवाल, नाली मरम्मत जैसे कार्यो को कराया जायेगा। शिलान्यास के बाद पांच से छः दिनों के भीतर इन जगहों पर कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा।जिसे लगभग दो महीनों के भीतर पूरा भी कर लिया जायेगा। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सूबे के सभी शहरों में विकास को गति मिली है। सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। इसके साथ नये पुल-पुलिया सहित कई विकास कार्यो को बड़ी तेजी से कराया जा रहा है। उन्ही के मार्गदर्शन में नगर के विकास को गति देने के लिये आज छब्बीस कार्यो का शिलान्यास किया गया है।
15वे वित्त से नगर के विभिन्न वार्डो में सीसी रोड, नाली एवं इंटरलॉकिंग सहित अन्य का निर्माण कार्य कराया जायेगा। अधिकारियों को दो महीनों के भीतर कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिये गये है। इन कार्यों के होने से वार्ड के लोगो को हो रही असुविधा से मुक्ति मिलेगी। इस मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तर कुमार मौर्य पूर्व जिला संयोजक दिनेश तिवारी  मंडल अध्यक्ष पूर्वी मनीष गुप्ता, उमेश गुप्ता, आशुकान्त चुनाहे, महेश वर्मा, बाबू राम गुप्ता, प्रीतम केशरवानी, विनय सिंह, सभासद राजेश सोनकर, सभासद पति शिव कुमार पटेल, रत्नेश श्रीवास्तव, सभासद सूर्यनारायण मौर्या, सुरेश मौर्या जाहिद अख्तर, नरेश जायसवाल, मकबूल भारतीय, विजय यादव, मो.हलीम, सभासद पति लाल जी वर्मा, शिव नाथ बिन्द, जितेन्द्र  सोनकर, शिव राजू, नगर महामंत्री श्याम सिंह,सोनू दुबे, विजय प्रजापति, पूर्व सभासद सुरेश सोनकर, डॉली अग्रहरी, गुंजा गुप्ता, सुमन बिन्द, सुमन यादव, राजेन्द्र प्रजापति, सौरभ मोदनवाल, शिवम अग्रहरी आदि लोग उपस्थित रहे।
खेलो इंडिया के माध्यम से सरकार फुटबॉल खिलाड़ियों को भी तराशने का कार्य रही: मनोज जायसवाल 
मिर्जपुर। नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल गुरुवार की दोपहर बरकक्षा स्थित निर्माणाधीन स्टेडियम पहुँचे।जहाँ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के अवसर पर खेल निदेशालय एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय,विंध्याचल मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय जिलास्तरीय फुटबॉल एवं बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नपाध्यक्ष ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में कोरल कॉन्वेंट, सिस्टर फातिमा, स्पोर्ट्स स्टेडियम, कोरल कॉन्वेंट एकेडमी, कछवा एवं मेड़िया की टीम ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर आयोजको द्वारा मुख्यातिथि को बैच लगाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया। दो दिनों के इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से बालक और बालिका दोनों प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने संबोधित करते हुये कहा कि खेल कोई भी हो खेल खेलने से बच्चो के शारिरिक और मानसिक विकास होता है। इस समय फुटबॉल का वर्ल्ड कप भी चल रहा है। भारत मे भी प्रतिभाओ की कोई कमी नही है।
खेलो इंडिया के माध्यम से सरकार फुटबॉल खिलाड़ियों को भी तराशने का कार्य रही है। सरकार के प्रयासों के कारण आने वाले समय मे भारत भी फुटबॉल वर्ल्ड कप खेलता नजर आयेगा। इस मौके पर लवकुश दुबे, क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद, उपक्रीड़ा अधिकारी अमित कुमार, जिला फुटबाल संघ संयुक्त सचिव मो०तुफैल उपस्थित रहे। मैच रेफरी के रूप में रवि शर्मा रहे ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!