मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल द्वारा राष्ट्रीय आंध्रता एवं दृष्टि हानि कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी हेतु ग्राम समसपुर चुनार एवं रामगढ़ सीखड़ मे दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे कुल 130 मरीजों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया जिसमे 43 मरीजों को आगामी बुधवार एवं गुरुवार को एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार मे होने वाले निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। शिविर का आयोजन एपेक्स के प्रबन्धक प्रवीण पांडे द्वारा ओप्टोमेट्रिस्ट रिंकू, धर्मेंद्र, नर्सिंग स्टाफ श्वेता, निरमा, वंदना, ओंप्रिया एवं परमेडिक्स अरविंद के सहयोग से किया गया।
शिविर मे प्रबन्धकों द्वारा ग्रामीणों को तेजी से फैल रहे डेंगू के प्रति सचेत करते हुए बचाव के प्रति जागरूक किया गया और अवगत कराया कि एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल मे प्रत्येक सप्ताह के बुधवार एवं गुरुवार को मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन हेतु शिविर का आयोजन किया गया है।