News

संविधान दिवस पर शिक्षकों व बच्चों संग ग्रीन गुरु ने किया पौधरोपण

मिर्जापुर।  
 खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2707 वें दिन के क्रम में संविधान दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर खेल मैदान के किनारे असिस्टेंट प्रोफेसर उदय प्रताप महाविद्यालय वाराणसी पूर्व प्रवक्ता अर्थ शास्त्र शान्ति निकेतन ई. का. पचोखरा, जो अपनी शादी का कॉर्ड लेकर आये थे, के साथ ग्रीन गुरु ने फाइकस, अशोक, गुड़हल व अकेसिया के पौध का रोपण किया। ग्रीन गुरु ने चन्द्र शेखर प्रताप सिंह को इन्सुलिन का पौध सप्रेम भेंट किया। गुप्तेश सिंह, घनश्याम, आदित्य जायसवाल, अशोक कुमार, योगेश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य प्रताप पटेल, राम अनुज, विशाल सिंह व चन्द्रशेखर प्रताप सिंह आदि रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!