राजगढ़, मिर्जापुर।
क्षेत्र के किसानों के लिए डीएपी खाद मुसीबत बनी हुई है, जिसके कारण रवी की फसल की बुवाई प्रभावित हो रही है। क्षेत्र के साधन सहकारी समिति ददरा हिनौता में डीएपी की भारी कमी के चलते किसानों को खाद के लिए महंगे दामों पर प्राइवेट दुकानों से लेकर के खेती करना पड़ रहा है। ऊपर से सूखे की मौसम के चलते खेत की नमी भागी जा रही है। जिससे रवी की फसलों का बीज अंकुरण काफी कम हो रहा है।
नहरों में पानी नहीं होने के कारण हजारों हेक्टेयर भूमि पर बुवाई नहीं हो पा रही है। बुवाई ना होने के वजह से किसानों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है उन का भरण पोषण और परिवार कैसे चलेगा।
साधन सहकारी समिति लिमिटेड ददरा हिनौता के सचिव विजयानंद दुबे ने बताया कि दो-तीन दिन पहले मात्र 200 बोरी डीएपी खाद आई थी जो किसानों में वितरित कर दी गई है। दुबे ने बताया कि 60 टन डीएपी खाद के लिए एडवांस में चेक जमा किया गया है, लेकिन अभी तक खाद नहीं मिली।