मिर्जापुर।
शुक्रवार को पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को पत्रकार भवन निर्माण के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि जनपद में दर्जनों पत्रकार समाजसेवा में पूरी ईमानदारी व मेहनत के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहें हैं जिसमें जनता की समस्याओं और सरकार के योजनाओं को एक दूसरे तक आदान प्रदान करने में कड़ी का कार्य कर रहें हैं।
तत्कालीन राज्यपाल स्व मोतीलाल बोरा के द्वारा सन 1995 में पाँच लाख रुपये पत्रकार भवन निर्माण हेतु दिया था किंतु जिला प्रशासन द्वारा आज तक पत्रकार भवन निर्माण न कराया जाना एक दुःखद समस्या हैं। उक्त प्रकरण को जिलाधिकारी ने गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल एडीएम वित्त / राजस्व शिवप्रताप शुक्ल को निर्देशित किया कि सटीक जगह को सुनिश्चित किया जाय जिससे पत्रकार भवन निर्माण कराया जा सकें।
अपर जिलाधिकारी ने सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय व पत्रकारों बीच पत्रकार भवन निर्माण हेतु जगह चयन के लिए विचार विमर्श किया गया, जिसमें पत्रकारों ने मांग किया। जिला कलेक्ट्रेट कैम्पस से पाँच सौ मीटर परिधि में पत्रकार भवन बनवाया जाय।