मिर्जापुर।
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को विकास खंड मझवा अंतर्गत कछवा क्रिश्चियन अस्पताल के प्रांगण में मुख्य अतिथि सांसद एवं केंद्र सरकार में वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के उपस्थिति में क्षेत्र के 101 टीबी मरीजों को खाद्य सामग्री एवं कंबल भेंट करते हुए कई निक्षय मित्रों द्वारा पूरे इलाज अवधि तक समय-समय पर सहयोग देते रहने का आश्वासन देते हुए गोद लेने का सराहनीय कार्य किया गया।
गोद ग्रहण प्रक्रिया में क्रिश्चियन अस्पताल द्वारा उन्तालीस, नगर पालिका चेयरमैन डॉक्टर पंधारी यादव द्वारा तेइस, डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट डॉ श्रीराम द्वारा पांच, सीएससी कछवा द्वारा सात, कोल्ड स्टोरेज मालिक शीतल प्रसाद गुप्ता द्वारा पांच, आयुष्मान हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रवीण कुमार कौशल द्वारा दस, डॉ केडी यादव जलालपुर द्वारा सात, व मिर्जापुर सीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा दस मरीजों को गोद लेते हुए अपने पिताजी के स्मृति में 101 मरीजों को कंबल भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित जनों के बीच टीबी के समस्त लक्षणों की जानकारी दी गई। साथ ही उनके द्वारा सरकारी स्तर पर उपलब्ध नि: शुल्क जांच इलाज एवं मरीजों के खाते में प्रतिमाह दिए जा रहे ₹500 की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए सतीश यादव द्वारा उपस्थित जनों से अपील भी की गई कि आप सम्मानित जनों से अनुरोध है कि ऐसे गोद रूपी मानवीय कार्य में अपना सराहनीय सहयोग प्रदान करने का प्रयास करें, जिससे कि प्रधानमंत्री के 2025 तक के टीबी मुक्त भारत की कल्पना को साकार किया जा सके।
वहीं जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा ऐसे मानवीय कार्य में अपने स्तर से आगामी समय में भी हर संभव सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया गया। अंत में मुख्य अतिथि श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा अपने संबोधन में आयोजन काईसराहना करते हुए कहा गया कि समाज में टीबी मरीजों के हित में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ समाज के शुभचिंतक जनों द्वारा ऐसे ही भूमिका निभाई जाती रही तो 2025 में निश्चित रूप से हमारा देश टीबी मुक्त देश हो जाएगा।
मुख्य अतिथि द्वारा समस्त मरीजों को सुझाव दिया गया कि आप सभी अपने खानपान पर विशेष ध्यान रखें तथा अपने इलाज संबंधी दवाओं का सेवन नियमित रूप से पूरे अवधि तक करके शीघ्र ही निरोग्य होने का प्रयास करें। आयोजित कार्यक्रम में जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके राय, डॉक्टर वीके चौधरी, नगर पालिका चेयरमैन पंधारी यादव, सीएससी प्रभारी डॉ सीबी पटेल के अलावा क्रिश्चियन हॉस्पिटल प्रबंधक श्रीशंकर रामचंद्रन, डॉ केडी यादव, डॉ प्रवीण कुमार कौशल, कछवा सीएचसी के एसटीएस प्रदीप कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।