रेल समाचार

केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के बहुप्रतीक्षित दूसरे प्रवेश द्वार किया लोकार्पण

0 मिर्जापुर व विंध्याचल रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा: अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर। 
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल 28 नवंबर सोमवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित सेकेंड इंट्री गेट का लोकार्पण किया। लगभग 3 करोड़ 24 लाख की लागत से 400 वर्ग मीटर में विकसित दूसरे प्रवेश द्वार के लोकार्पण से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि पिछले काफी समय से बहुप्रतीक्षित मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार को आज जनता को समर्पित कर दिया गया है। दूसरे प्रवेश द्वार के शुरू होने से जनपद के शहरी क्षेत्र के यात्रियों के अलावा मड़िहान, लालगंज, हलिया, सोनभद्र, प्रयागराज से आने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। यहां पर रोजाना सात हजार यात्री आते हैं।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि मिर्जापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा हैं। मिर्जापुर में रोजाना 7 हजार यात्री आते हैं। यहां पर कई सुविधाएं विकसित हो चुकी हैं और आगे अन्य कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने कहा कि पिछले दो दशक से बहुप्रतीक्षित नवनिर्मित सेकेंड इंट्री गेट के उद्घाटन से जनपदवासियों को अब जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस गेट के पास पार्किंग की व्यवस्था होने से वाहनों को खड़ा करने की सुविधा मिलेगी। शहर में आवागमन तेज होगा। यहां पर टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, एस्केलेटर और रैंप की सुविधा विकसित की गईं।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामशकल, सदर विधायक  रत्नाकर मिश्रा, एवं मझवां विधायक डॉ विनोद कुमार बिंद, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, अपना दल एस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष इं.रामलौटन बिंद, वरिष्ठ पदाधिकारी मेघनाथ पटेल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता मंच रमेश पटेल, रेलवे बोर्ड इलाहाबाद मंडल सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर एसपी पटेल, प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रवि शंकर पटेल, अनसूचित मंच प्रदेश सचिव ज्ञानचंद कनौजिया, प्रदेश महासचिव आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अशोक पटेल, रामबली सिंह पटेल, कीर्ति केसरी, विजय शंकर केसरी, अजय केसरी, नमिता केसरवानी, पिंकी सिंह, अर्चना अग्रहरि, पूनम सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष चिकित्सा मंच डॉ प्रशांत सिंह, जिला अध्यक्ष किसान मंच सालिक सिंह पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!