◆ नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने तीन सौ स्ट्रीट लाइट का किया शिलान्यास
◆ बरौंधा तिराहे से बसही शेमफोर्ड स्कूल तक सड़क के दोनों तरफ लगेगा तीन सौ खंबे और स्ट्रीट लाइट
मीरजापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल मंगलवार की दोपहर नगर के बथुआ तिराहे पहुँचे।जहा उन्होंने भूमि पूजन कर तीन सौ स्ट्रीट लगाने वाली योजना का शिलान्यास किया। बता दे पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श पंचायत योजना के अंर्तगत बरौंधा से बसही तक तीन सौ ख़म्बे और तीन सौ स्ट्रीट लाइट लगायी जाएगी। हर बीस मीटर पर एक चौबीस मीटर का खंबा लगाया जायेगा। बता दे नगर की सड़को को रोशन करने के लिये नपाध्यक्ष ने एक और बड़ा कदम उठाया है। नगर के बरौंधा तिराहे से लेकर बसही के शेमफोर्ड स्कूल तक सड़क के दोनों तरफ लगभग तीन सौ खम्बे और तीन सौ स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि जनता द्वारा इस रोड पर काफी अंधेरा होने के कारण स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की गयी थी।आज पंडित दींन दयाल उपाध्याय आदर्श पंचायत योजना अंतर्गत तीन सौ खम्बो और स्ट्रीट लाइट के लिये भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया है।नेशनल हाई वे होने के कारण प्राधिकरण से स्वीकृति लेने के बाद बरौंधा तिराहे से बसही के शेमफोर्ड स्कूल तक हर बीस मीटर पर ख़म्बे और लाइट लगाये जायेंगे।यह कार्य लगभग पैंतालीस दिनों में पूर्ण कर लिया जायेगा।जिससे राहगीरों को सुविधा मिलेगी और आवागमन सुचारू रुप से चल सकेगा। इस मौके पर बिन्द्रा प्रसाद विश्वकर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा उत्तर कुमार मौर्या, सभासदपति शिव कुमार पटेल, सभासद वीरेन्द्र तिवारी, सभासद राजेश सोनकर, सभासद सुरेश मौर्या, सभासदपति शिवनाथ बिन्द, बाबा कन्नौजिया, उमेश गुप्ता, महेश वर्मा, आनन्द सिंह, बाबूराम गुप्ता, प्रीतम केशरवानी, विनोद शंकर पाण्डेय, ज्ञानचन्द गुप्ता, रमेश यादव, शंकर बिन्द, विनय सिंह, शिवांशु कसेरा, सूरज निषाद, अजय अग्रहरि, द्वारका साहु, मनोज दमकल, अनूप दुबे(झग्गा), रामकुमार विश्वकर्मा, नितिन विश्वकर्मा, रामाशंकर पासी, चक्रवीर सिंह, मानिक चन्द शर्मा, शिवकुमार प्रजापति, पिन्टु गुप्ता, अंकित श्रीवास्तव, बालकिशन शर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, नन्हकू बिन्द, मनोज विश्वकर्मा, बलिराम शर्मा, मनोज केशरी, दिलीप केशरी, धर्मेंद्र गुप्ता, सर्वजीत शर्मा, मकसूद आलम, शिवलाल सोनकर, शनी जायसवाल, राजेश जायसवाल, विवेक कन्नौजिया, राजकुमार जायसवाल, अवनीश पाण्डेय, ओमप्रकाश केशरवानी, पप्पू विश्वकर्मा, जलकल अभियंता सुधीर कुमार वर्मा, अवर अभियंता जटा शंकर पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।