मिर्जापुर

फार्मेसी कालेज मे फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन

मिर्जापुर। 
बुधवार को ओम साई विन्ध्य कॉलेज ऑफ फार्मेसी तिसुही मडिहान में फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन फार्मेसी के छात्र छात्राओ की ओर से हर वर्ष के भाति इस वर्ष भी समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राम सकल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि उदय पटेल तथा थाना प्रभारी मड़िहान एवं कालेज के प्रबन्धक गजेन्द्र प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख राजगढ के द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर आर्शिवाद प्रदान किया गया। इस दौरान डी० फार्मा के प्रथम स्थान प्राप्त अंकिता सरोज, द्वितीय स्थान प्राप्त लव कुमार एवम तृतीय स्थान प्राप्त धर्मराज को पुरस्कृत किया गया।
समारोह मे प्रमुख रूप से कालेज के प्राचार्य डा० पंकज राम, डा० विनोद कुमार सिंह, डा0 नील रतन सिंह, संजय सिंह, मुन्नर सिंह, अजय सिंह, चन्द्रकेश मौर्य, रघुवर प्रसाद मौर्य, विजेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, दशरथ, सुरज भारती, कृष्णा अग्रहरि, प्रतिक विश्वकर्मा, अंकीत, मंगला सिंह, आदी स्टाफ एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!