मिर्जापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल न विन्ध्याचल में निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर कार्य का निरीक्षण कर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं भूमिगत विद्युतीकरण कार्य हेतु अधिशासी अभियन्ता विद्युत को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा परिक्रमा पथ, बनाये जा रहे पिलर, फसाड कार्य का निरीक्षण किया तथा पुरानी वी0आई0पी0, पक्का घाट मार्ग, कोतवाली मार्ग सहित घाटो पर चल रहे निर्माण कार्य के प्रगति की भी जानकारी ली।
भूमिगत विद्युतीकरण कार्य प्रारम्भ न होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि तत्काल कार्य प्रारम्भ कर समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। कारीडोर निर्माण के मुख्य कंाट्रैक्टर के प्रबन्धक को निर्देशित किया कि राज्य मिस्त्रियों व मजदूरो की टीम बढ़ाकर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि चार गैंग/टीम के द्वारा कार्य कराया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया।
अधिकतम सोमवार तक चार गैग/टीम बढ़ाते हुये कार्य कराये ताकि कार्य समय से पूर्ण किया जा सकें। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, प्रोजेक्ट मैंनेजर राजकीय निर्माण निगम के द्वारा जिलाधिकारी को कार्य प्रगति की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत ए0 के0 सिंह के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहेें।