News

6 वर्षों से फरार चल रहा ₹ 25 हजार का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

मिर्जापुर।  
          अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी राम कुमार द्वारा कई वर्षों से वांछित चल रहे व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी.सिंह द्वारा वांछित चल रहे व पुरस्कार घोषित अपराधियों को गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये हैं।
   थाना कोतवाली शहर पर पंजीकृत अपराध संख्या 519/2016 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मानवेन्द्र कुमार राय पुत्र महेन्द्र कुमार राय निवासी वार्ड न03 थाना पिपरी जनपद सोनभद्र, स्थायी पता ग्राम कुण्डेसर थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर के विरूद्ध ₹ 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
           पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन मे गठित पुलिस टीमों द्वारा ₹ 25 हजार के ईनामिया अभियुक्त मानवेन्द्र कुमार राय उपरोक्त की सुरागरसी पतारसी करते हुए गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे कि गुरूवार को थाना को0शहर क्षेत्र से अभियुक्त मानवेन्द्र कुमार राय उपरोक्त को निरीक्षक स्वामीनाथ अपराध शाखा विवेचना सेल मीरजापुर मय टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त मानवेन्द्र कुमार राय उपरोक्त के विरूद्ध फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये सहायक अध्यापक की नौकरी प्राप्त करने के संबंध में थाना को0शहर जनपद मीरजापुर पर दिनांक 18.07.2016 को वादिनी श्रीमती माया निरंजन संयुक्त शिक्षा निदेशक विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर के द्वारा मु0अ0सं0-519/2016 धारा 419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कराया गया था तब से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम निरीक्षक स्वामीनाथ अपराध शाखा विवेचना सेल मीरजापुर मय टीम रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!