अहरौरा, मिर्जापुर।
75 घंटे लगातार नगर में सफाई अभियान का शुभांरभ गुरूवार को इओ रामदुलार यादव व स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर आनंद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। नगर के पहले 24 घंटे तक नगर के कई वार्डो को चिंहित किया गया। चार शिफ्ट में बंटे हुए सफाई कर्मी सफाई कार्य में तेजी से जुट गए।
इओ रामदुलार यादव ने बताया कि सफाई कर्मियों के साथ दो ट्राली, दो टीपर व एक जेसीबी के साथ नगर के पट्टी कला पट्टी खुर्द व बुढ़ादेई वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया है। इस दौरान किसी भी वार्ड में कूड़ा नही मिलेगा।
ब्रांड एंबेसडर आनंद कुमार ने बताया कि जिन वार्डों में कूड़ा काफी लंबे से डंप पड़ा हुआ था वहा विशेष अभियान चला कर साफ सुथरा बनाए जाने के साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। पट्टी खुर्द व पट्टी कला के आंशिक भाग में सफाई शूरू किया गया।इस दौरान सफाई कर्मियों ने स्वच्छता के महा अभियान को गति प्रदान करना शूरू किया।
नपा की ओर से गठित चार टीमों द्वारा शिफ्ट अनुसार सफाई अभियान में जुटे रहे। विशेष रूप से हो रहे सफाई व्यवस्था को देख स्थानिय नागरिक प्रसन्न चित्त नजर आए। नपा द्वारा कूड़ा निस्तारण की जहां समस्या बनी हुई थी पहले उन स्थानों को चिन्हित करते हुए सफाई शूरू कराय गया। इस दौरान नीतीश कुमार, मृत्युंजय, संदीप सिंह, दर्शन सिंह, कृष्ण कुमार केसरी, चंद्रदीप सहित अन्य उपस्थित रहे।