राजगढ़, मिर्जापुर।
क्षेत्र का सुप्रसिद्ध कजरहवा मेला का दंगल प्रतियोगिता के बाद समापन हुआ। मेले में बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों की भारी भीड़ देखी गई। बाहर से आए दुकानदारों द्वारा श्रृंगार, मिठाई, खिलौने, बच्चों का झूला सजा रहा।
मेले के अंतिम दिन दंगल प्रतियोगिता काफी रोमांचक रहा। सबसे बेहतरीन प्रदर्शन मैच रेफरी का जिम्मा निभा रहे पूर्व प्रधान रविशंकर सिंह को अचानक भीम पहलवान में चुनौती दे डाली।
![](http://www.vindhynews.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221201-WA0054-300x150.jpg)
नाम के अनुसार भीम की काया से तो एकबारगी रविशंकर ने लड़ने से मना कर दिया, लेकिन लोगों के उत्साह एवं चैलेंज को देखते हुए भीम पहलवान से ताल ठोकी और महज एक डेढ़ मिनट के अंदर भीम पहलवान को धूल चटा दी। रविशंकर पहलवान ने भीम पहलवान को जब पटखनी दी तो मैच का समापन था।
![](http://www.vindhynews.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220928-WA0041-212x300.jpg)
दर्शकों ने अपने से लगभग 3 गुने वजन वाले पहलवान को पटखनी देते ही पूरा अखाड़ा तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठा। रविशंकर पहलवान को कंधे पर उठाकर माला पहना दी गई और दंगल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इससे पहले पखंडु यादव निवासी सैमरी सरसों में सिद्धू कछवा को पटखनी दी। खंडू यादव ने भी अपने से दुगुने वजन वाले पहलवान को पटक दी और दर्शकों की वाहवाही लूटी।
![](http://www.vindhynews.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220927-WA0017-300x124.jpg)
मिर्जापुर के प्रसिद्ध चीनी पहलवान में संदीप चंदौली को धूल चटाया और 5000 की इनाम राशि अपने नाम की। इस प्रकार कई दर्जन रोमांचक कुश्ती देखने का नजारा अदभुत रहा। इस दौरान ग्राम प्रधान राजगढ़ आशीष जायसवाल, नदिहार ग्राम प्रधान रविशंकर पटेल, पूर्व प्रधान राकेश कुमार सिंह सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य उपस्थित रहे। मैच के रेफरी पूर्व ग्राम प्रधान भींटी शिवशंकर एवं कल्लू धनसिरिया तथा स्वामी जी ने व्यवस्था का संचालन किया। राजगढ़ थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली हुई थी।
![](http://www.vindhynews.com/wp-content/uploads/2022/09/Graphic1_page-0001-300x151.jpg)