0 एमआरएफ सेंटर में गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग भेजवाया जा रहा: आनंद कुमार
अहरौरा, मिर्जापुर।
75 घंटे का विशेष सफाई अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को नगर के कई वार्डो में स्वच्छता कार्य किया गया। नगर के बुढ़ादेई, रवानी टोला में युद्ध स्तर सफाई कर्मी खाली पड़े मैदानों से कूड़े के ढेर को हटाना शूरू किए। अध्यक्ष गुलाब मौर्या ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव सफाई के साथ मनाया जा रहा है। पट्टी कला में स्थित निर्मलवा पहाड़ के पास एकत्रित कूड़े के ढेर को हटाकर वहा सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। इससे सुबह शाम ,टहलने वालो को बढ़िया स्थान मिल जाएगा।
ईओ रामदुलार यादव ने बताया कि गठित चार टीमें लगातार सफाई अभियान में जुटी हुई है। मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है। नगर क्षेत्र में कही भी कूड़े का ढेर नही मिलेगा। हर वार्डो को चिंहित करते हुए सफाई कार्य में कर्मचारी जुटे हुए हैं। एसबीएम के ब्रांड एंबेसडर आनंद कुमार ने बताया कि एमआरएफ सेंटर में गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग भेजवाया जा रहा है।
वही स्वच्छता के महा अभियान से जुड़ने के लिए स्थानीय लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। जिससे सड़को पर कूड़ा उठने के बाद भी लोग गंदगी नही करे और नगर स्वच्छ बना रहे। इस दौरान नपाकर्मी नीतीश कुमार, मृत्युंजय, संदीप सिंह, दर्शन सिंह, कृष्ण कुमार केसरी, चंद्रदीप, बिंदु यादव, अखिलेश, शंकर सहित अन्य रहे।