0 बी0एल0ओ0 द्वारा शत प्रतिशत परिवारों का घर-घर जाकर सत्यापन कराते हुये पात्र लोगो का
मतदाता सूची में सम्मिलित कराये नाम
0 राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश
मिर्जापुर।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि/रा शिप प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दृष्टिगत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/पदाधिकारियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अर्ह मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के लिये 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के फार्म 6 को जनपद में नामित डेडिकेटेड ए0ई0आर0ओ0 द्वारा उनके विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले स्कूलों /कालेजों से प्राप्त कर दिनांक-08.12.2022 तक उसकी फीडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे इस सम्बन्ध में राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त किये गये बी0एल0ए0 (बूथ लेविल एजेण्ट) का भी सहयोग लिया जाय।
मतदाता सूची के प्यूरिफिकेशन के सम्बन्ध में मृतक शिफ्टेड एवं डुप्लिकेट मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने हेतु फार्म-7 की कार्यवाही दिनांक-08.12.2022 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाय। प्रत्येक बी0एल0ओ0 को सूचित कर दिया जाय कि मतदाता सूची में जिस मतदाता का फोटो अस्पष्ट हो उससे पुनः स्पष्ट फोटोग्राफ लेकर मतदाता सूची को अपडेट कर दिया जाय। मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक किये जाने हेतु फार्म-6बी का कलेक्शन अधिक से अधिक करते हुये उसके फिडिंग की कार्यवाही पूर्ण की जाय। जिन मतदाताओं के मोबाईल नम्बर अपडेट नहीं है उनसे मोबाईल नम्बर कलेक्ट कर अपडेट किया जाय। इस सम्बन्ध में राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त किये गये बी0एल0ए0 (बूथ लेविल एजेण्ट) का भी सहयोग लिया जाय।
बी0एल0ओ0 द्वारा शत प्रतिशत परिवारों का घर-घर जाकर सत्यापन किया जाय तथा किसी भी अर्ह मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित होने से वंचित न रह पाये। इस सम्बन्ध में राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त किये गये बी0एल0ए0 (बूथ लेविल एजेण्ट) का भी सहयोग लिया जाय। अपर जिलाधिकारी ने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से कहा कि जनजातीय समूह/थर्ड जेण्डर के मतदाताओं का चिन्हाकंन कर उनका नाम मतदाता सूची में शत प्रतिशत शामिल किया जाना सुनिश्चित किया जाय। इस सम्बन्ध में राजनैतिक दलों का भी अपेक्षित सहयोग लिया जाय।
अपर जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों से कहा कि मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक किये जाने हेतु फार्म सी का कलेक्शन करते हुये अपना सहयोग प्रदान करे। उन्होने कहा कि राजनैतिक दलो के द्वारा प्रत्येक बूथ पर बी0एल0ए0 (बूथ लेबल एजेंट) नियुक्त कर सहयोग प्रदान करें।