News

4 दिसम्बर को विशेष अभियान दिवस किया गया घोषित

मिर्जापुर।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट वि/रा शिव प्रताप शुक्ल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से सर्व साधारण को सूचित करते हुये कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देश के क्रम में निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि – 01 जनवरी 2023 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों में अपना नाम दर्ज कराने, मृतक / शिफ्टेड मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाये जाने एवं किसी भी प्रकार की प्रविष्टि में संशोधन हेतु फार्म- 6, 7, 8 सम्मिलित किये जाने हेतु दिनांक 04 दिसम्बर, 2022 दिन रविवार को विशेष अभियान दिवस घोषित किया गया है।
उक्त दिवस पर समस्त बूथ लेविल अधिकारी समुचित फार्मों के साथ अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहेंगे । सभी अर्ह नागरिकों से अपील की जाती है कि वे कृपया उपरोक्त दिवस पर अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची का निरीक्षण कर लें, यदि किसी अर्ह मतदाता जो दिनांक 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा हो अथवा उससे अधिक आयु का हो परन्तु उसका नाम मतदाता सूची में शामिल न हो तो वह उपरोक्त दिवस पर अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थल पर उपस्थित होकर प्रारूप-6 में आवेदन कर के अपना नाम दर्ज करवा सकता है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!