मिर्जापुर। मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी ने जानकारी देते हुये बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में दिनांक 17 दिसम्बर 2022 को जिला पंचायत सभागार में पूर्वान्ह 11ः00 बजें पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया हैं। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी जारी कार्यालध्यक्षों के लियें एक आदेश में कहा गया है कि समस्त कार्यालध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों से सम्बन्धित पेंशनरों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण कराने हेतु पत्रावली लेकर स्वंय अथवा किसी वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी कार्यक्रम में उपरोक्त स्थान समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करे, ताकि मौके पर ही निस्तारण योग्य प्रत्यावेदनो को निस्तातिर किया जा सकें।
![](http://www.vindhynews.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220928-WA0041-212x300.jpg)