0 40 की उम्र के बाद हर तीसरे वर्ष कराना चाहिए बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट: डॉ एसके सिंह
मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार प्रांगण मे एपेक्स के वरिष्ठ हड्डी रोग सर्जन डॉ एसके सिंह द्वारा निःशुल्क परामर्श सहित हड्डियों की मजबूती एवं खोखलापन का पता करने हेतु निःशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी जांच शिविर एवं नुनौती गाँव मे निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे 75 मरीजों की निःशुल्क बीएमडी जांच कर डॉ एसके सिंह एवं फिजीशियन डॉ तपन मण्डल द्वारा विभिन्न ऑस्टियोपोरोसिस स्टेजों के आधार पर 42 मरीजों को परामर्श देते हुए उचित व्यायाम एवं आहार हेतु सलाह प्रदान की गई। ग्राम नुनौती मे ऑप्टोमेट्रिस्ट करन, एवं नर्सिंग स्टाफ अनामिका एवं नीतू के सहयोग से आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर मे 40 ग्राम वासियों का नेत्र परीक्षण किया गया और 10 मरीजों को आन्ध्र्ता एवं दृष्टि हानी मुहिम के अंतर्गत आगामी बुधवार को होने वाले निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।