क्राइम कंट्रोल

पैसा दुगना करने के नाम पर फर्जी कम्पनी चलाने वाले गिरोह का पर्दाफास: तीस लाख रूपये का सामान बरामद, दम्पति सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार 

मिर्जापुर
                    पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
थाना विन्ध्याचल पर बीते 19 अक्टूबर को विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भटेवरा निवासी डाक्टर कुमार पुत्र स्व0 सरजू प्रसाद द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध 5 वर्ष की निर्धारित अवधि में मूलधन को दुगना करने का बीमा कराकर 5 लाख रूपये का फ्राड करने व पैसा मांगने पर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-195/2022 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी।
                       पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ ने फ्राड की घटना को गंभीरता से लेते हुए सन्दर्भित प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिए थे। निर्देश के क्रम में कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार राय थाना विन्ध्याचल मय पुलिस बल द्वारा आज तीन दिसम्बर शनिवार को प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र विवेचना के दौरान प्रकाश में आये 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया। पुर्व में एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर मन्यायालय/जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गये कि हम लोगो द्वारा ओएचएम/ओटीवी नाम की फर्जी 02 कंपनीयां वर्ष 2013 में खोला गया था तथा इसमे अपने रिस्तेदार व सगे-सम्बन्धियों को महत्वपुर्ण पदो पर नियुक्त किये थे तथा कुछ लोकल लोगो को भी रखा था। OTB मेमोरियल ट्रस्ट समाज सेवा के नाम से है जिसके डायरेक्टर सुजीत सिंह, धीरेन्द्र सिंह एवं कंचन सिंह है । OTB प्रोड्युसर, कम्पनी का पूरा पता ग्राम रामपुर पोस्ट कोटुवल थाना चैनपुर जनपद पलामू झारखण्ड पिन नम्बर 82210 इसकी शाखा सेमरी में सुजीत सिंह द्वारा अपने साला धीरेन्द्र सिंह के घर पर खोला गया है, इसके डायरेक्टर 6 है, जो OTB में 6 डायरेक्टर है वही हैं। हम लोगो द्वारा आम लोगो को धोखे में रखकर तथा बहला-फुसलाकर शेयर मार्केट में बांड एवं आरडी एफडी आदि के बहाने पैसा जमा कराते थे तथा ओएचएम/ओटीवी का बांड देते थे। परंतु लोगों से जो पैसा लेते थे कम्पनी का कोई एकाउंट नही खोला गया था बल्कि पैसा अपने अकाउंट में जमा कर लिया जाता था तथा विभिन्न प्रकार के वाहन, टीवी, लैपटॉप व अन्य भौतिक सुख-सुविधाओं के सामान खरीदा जाता था तथा जमीन की खरीद-फरोख्त की जाती थी। जो 5 लाख रू0 वादी डाक्टर कुमार से लिया गया था तथा उनकी माँ से 01 लाख रू0 लिया गया था। इसी तरह से सुजीत का साला धीरेन्द्र जो आरडी/एफडी आदि तरीको से पैसा लिया गया था उससे जेसीवी एवं अन्य सामान खरीदा गया था। हम लोगो द्वारा इसी प्रकार गैंग बनाकर लोगों को बहला-फुसलाकर अपराध कारित किया जाता था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण सुजीत कुमार सिंह पुत्र मैनेजर सिंह निवासी पौढ़ी थाना गढ़वा जनपद सिंगरौली मध्यप्रदेश, उम्र करीब -40 वर्ष (हालपता- विन्ध्यवासिनी कालोनी शुक्लहा थाना को0कटरा मीरजापुर), कंचन सिंह पत्नी सुजीत सिंह निवासिनी पौढ़ी थाना गढ़वा जनपद सिंगरौली मध्यप्रदेश, उम्र करीब -38 वर्ष (हालपता- विन्ध्यवासिनी कालोनी शुक्लहा थाना को0कटरा मीरजापुर) एवं बेचन लाल बिन्द पुत्र स्व0 चन्द्रबली बिन्द निवासी सिकरा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर शामिल है। इनके पास से XUV 500 वाहन, 01 इण्डिगो चार पहिया वाहन, टीवी, लेपटाप बरामद किये गये है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार राय थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर मय टीम शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!