पडताल

मण्डलायुक्त ने विन्ध्य कोरिडोर का किया टेक्निकल मुआयना

0 छोटी छोटी कमियों पर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से माँगा जबाब 
0 मकरसंक्रांति पर मुख्यमंत्री कर सकते है कॉरिडोर का अवलोकन
मिर्जापुर।
मण्डलायुक्त मुथुकुमार सामी बी ने विन्ध्य कॉरिडोर का शुक्रवार को देर शाम स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने छोटी छोटी कमियों पर कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से पूछताछ की। कार्यदाई संस्था को कड़े निर्देशों के साथ कहाकि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमियां बर्दाश्त नही होगी। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि निर्माणकार्य किसी भी परिस्थिति में तय समय मे पूर्ण कर लिया जाएगा। अभी दो शिफ्टों में कार्य चल रहा है, आगे तीनो शिफ्ट में कार्य कराया जा सकता है। उन्होंने कहा निर्माणकार्य के दौरान मैंने कुछ टेक्निकल कमियां देखी। कई जगहों पर छोटे छोटे गैप दिखाई दिए। प्रथम फेज का कार्य तय समय अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाएगा। मकर संक्रांति के अवसर पर परिक्रमा पथ में चल रहे कार्य को काफी हद तक सम्पन्न कर लिया जाएगा। कार्यदाई संस्था को मैंने जलनिकासी की समस्या भविष्य में न रहे इसके दृष्टिगत नालियों व ढलानों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मैं लगातार कोरिडोर का निरीक्षण करता रहूंगा। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर वीरेंद्र कुमार, एई राजकुमार पाण्डेय इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!