मीरजापुर। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने कलेक्ट्रेट में धान क्रय केन्द्र एजेंसियों की बैठक खरीद प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद के 81 केन्द्रो पर खरीद प्रारम्भ कर दिया गया, अब तक किसानों के धान खरीद का 67.6 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका हैं। अपर जिलाधिकारी ने दो दिन के अन्दर 80 प्रतिशत भुगतान कराने का निर्देश दिया। यह भी बताया गया कि क्रय केन्द्रो से अब 59 प्रतिशत धानो का प्रेषण मीलो को किया जा चुका हैं। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी केन्द्र पर डस्टर, नमी मापक यंत्र, कांटा आदि की और आवश्यकता हो तो उसकी मांग कर ली जाय तथा सभी केन्द्रो पर पर्याप्त साफ सफाई भी सुनिश्चित करायी जाय। उन्होने कहा कि क्रय केन्द्र से सम्बन्धित मूल भूत सुविधाये सभी केन्दो पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। किसानों के धान को टोकन के अनुसार खरीद की जाय। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। इस अवसर पर डिप्टी आर0एम0ओ0, मण्डी समिति, पी0सी0एफ, पी0सी0यू0 सहित सम्बन्धित एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहें।