मीरजापुर।
मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 ने तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंॅचकर आये हुये फरियादियो की जन समस्याओं को सुना गया। मण्डलायुक्त ने प्राप्त होने वाले शिकायतों के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि राजस्व से सम्बन्धित यथा पैमाइश, चकरोडों पर अवैध कब्जा आदि से सम्बन्धित मामलों में मौके पर जाकर मुआयना करने पश्चात गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जन समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये उनका निस्तारण किया जाय ताकि पीड़ित लोगो को राहत पहुंॅचाया जा सकें। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि शासन की मंशानुरूप समाधान दिवसों में आने वाले जन समस्याओं को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये सवेंदनशील हो ताकि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों को राहत मिल सकें। इस अवसर पर उप जिलाधिकरी सदर चन्द्रभानु सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।