खेल खिलाड़ी

ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पहुँचे नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, कई जिलो से कई टीमे चैंपियनशिप में कर रही प्रतिभाग

मीरजापुर।

नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल रविवार की दोपहर बथुआ पहुँचे। जहा टंडन कॉलोनी स्थित चंद्रलीला पैलेस में मिर्जापुर ताइक्वांडो डू एसोसिएशन द्वारा ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस चैंपियनशिप का स्पॉन्सर युवा शिक्षा विकास एवं खेल कूद समिति द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।जहां आयोजनकर्ताओं द्वारा नपाध्यक्ष को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया।

इस चैंपियनशिप में जिले के महिला और पुरूष वर्ग की खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। आयोजकों ने बताया कि सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्गों के खिलाड़ियों के बीच मैच खेला जायेगा। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि हमे खेल को खेल भावना की तरह ही खेलना चाहियें। जो खिलाड़ी अनुशासन और खेलभावना की प्रतिबद्धता के साथ खेलता है, वही खेल में आगे बढ़ता है। जब आप जिलास्तरीय मैच में अच्छा खेलते है। तब आपको आगे खेलने का मौका मिलता है।

ऐसे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर एवं विश्व स्तर पर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन करते है। खेल को बढ़ावा देने के लिये जहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई कदम उठाये है। वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खेलो और खिलाड़ियों को बढावा देने के कारण ही भारत ने पिछले कई सालों के प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुये 2021 के ओलंपिक खेलों, कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया गया है।

इस मौके पर सभासदपति शिवकुमार पटेल, ताइक्वांडो अध्यक्ष रामु सोनकर, उपाध्यक्ष वीरबहादुर पाण्डेय, सचिव शम्भूनाथ सोनकर, आयोजक सचिव विवेक कुमार कन्नौजिया, अश्वनी पाण्डेय, रामचंद्र साहू, बबलू यादव, अंकित साहू, मोनू प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!