ज्ञान-विज्ञान

विज्ञान प्रदर्शनी: सीनियर संवर्ग मे रमवंती इण्टर कालेज नौगांव, जूनियर मे राजकीय इण्टर कालेज मिर्जापुर रहा अव्वल

मिर्जापुर।  
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सोमवार को नगर के राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया मे प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित के निर्देशन मे संपन्न हुआ। निर्णायक मंडल ने प्रदर्शनी मे सीनियर संवर्ग मे रमवंती इण्टर कालेज नौगांव एवं जूनियर संवर्ग मे राजकीय इण्टर कालेज मिर्जापुर के बच्चो ने अव्वल प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह एवं प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित ने मा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया।  तत्पश्चात छात्र छात्राओ ने विज्ञान प्रदर्शनी मे अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
    निर्णायक मंडल द्वारा सीनियर संवर्ग मे प्रथम स्थान रमवन्ती इ० का० नौगांव, द्वितीय स्थान राजकीय इ० का० मीरजापुर
और तृतीय स्थान गुरुनानक इण्टर कॉलेज मीरजापुर ने प्राप्त किया। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार के लिए आर्य कन्या पाठशाला बा० इ० का० मीरजापुर, स्व० कांशीराम रा० बा० इण्टर कॉलेज,  श्री रामप्रसाद सिंह बा० इ० का० शेरपुर, श्री मौनी स्वामी इण्टर कॉलेज श्रीनिवासधाम, सुन्दर सुन्दर जायसवाल नगरपालिका बा० इ० का० मीरजापुर को मिला।
जूनियर संवर्ग मे प्रथम स्थान राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर, द्वितीय स्थान विन्ध्य विद्यापीठ इण्टर कालेज विन्ध्याचल और तृतीय स्थान राजकीय बालिका हाईस्कूल गोतवां (मझवां) एवं सांत्वना पुरस्कार’ राजकीय बालिका हाईस्कूल गोरखपुर माफी तथा स्व. कांशीराम राजकीय.बा. इ. का. मीरजापुर, राजकीय बा० इ. का. बरौधा हलिया, राजकीय बा.इ.का. चुनार, राजकीय हाईस्कूल सुमतिया छानवे, राजकीय उमावि तोसवा पहाड़ी मीरजापुर को प्राप्त हुआ।
‘मृदा जहां से भोजन शुरू होता है’ के बारे में बताया
फोटोसहित (30)
मिर्जापुर।
राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बीएचयू बरकछा में पर्यावरण टेक्नोलॉजी के छात्र/ छात्राओ द्वारा विश्व मृदा दिवस 5 दिसम्बर 2022 को मनाया गया। इस कार्यक्रम में छात्र सलाहकर डॉक्टर आशीष लातरे ने मृदा की उपयोगिता तथा उर्वरकता बनाए रखने के बारे में जानकरी दी। कार्यकम संयम डॉक्टर रजनी श्रीवास्तव ने मृदा के विषय –‘मृदा जहां से भोजन शुरू होता है’ के बारे में बताया तथा मिट्टी के संसाधानों के सतत् प्रबंधन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस अवसर पर क्विज, पोस्टर एवं पावर प्वाइंट प्रतियोगिता आयोग की गई तथा विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कार भी दिया गया। कार्यकम में डॉक्टर अनिल पांडे, डॉक्टर विजय कृष्णा, डॉक्टर अजय और डॉ अंबरीश उपस्थित थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!