News

‘मृदा जहां से भोजन शुरू होता है’ के बारे में बताया

मिर्जापुर।  
राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बीएचयू बरकछा में पर्यावरण टेक्नोलॉजी के छात्र/ छात्राओ द्वारा विश्व मृदा दिवस 5 दिसम्बर 2022 को मनाया गया। इस कार्यक्रम में छात्र सलाहकर डॉक्टर आशीष लातरे ने मृदा की उपयोगिता तथा उर्वरकता बनाए रखने के बारे में जानकरी दी। कार्यकम संयम डॉक्टर रजनी श्रीवास्तव ने मृदा के विषय –‘मृदा जहां से भोजन शुरू होता है’ के बारे में बताया तथा मिट्टी के संसाधानों के सतत् प्रबंधन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस अवसर पर क्विज, पोस्टर एवं पावर प्वाइंट प्रतियोगिता आयोग की गई तथा विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कार भी दिया गया। कार्यकम में डॉक्टर अनिल पांडे, डॉक्टर विजय कृष्णा, डॉक्टर अजय और डॉ अंबरीश उपस्थि थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!