खास खबर

मिर्जापुर मे 85 एकड़ भूमि पर वर्तमान समय में ड्रैगन फ्रूट की हो रही खेती: जिलाधिकारी ने सिटी ब्लॉक के नुआंव गांव में रोपित ड्रैगन फ्रूट का किया निरीक्षण

मिर्जापुर। 
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सोमवार को विकास खण्ड सीटी के ग्राम नुआंव में रामजी दूबे द्वारा 4 बीघे प्रक्षेत्र में रोपित ड्रैगन फ्रूट का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय कृषक द्वारा अवगत कराया गया कि जिला उद्यान अधिकारी के प्रोत्साहन पर उनके द्वारा उक्त फल की खेती की गयी है। जिसमें एक पीलर पर लगभग ₹ 1300 का व्यय उनके द्वारा अपने श्रोत से किया गया, जिसमें 4 प्रक्षेत्र में लगभग ₹16 लाख का व्यय किया गया।
वर्तमान समय में ₹200 से 300 प्रति किग्रा की दर से ड्रैगन फ्रूट के फल की बिक्री आसानी से उनके द्वारा खेत पर ही तथा लोकल बाजार में कर दी जा रही है, जिससे उन्हें काफी लाभ प्राप्त हो रहा है। जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया कि 85 एकड़ भूमि पर वर्तमान समय में ड्रैगन फ्रूट की खेती की जा रही है, जिससे इस वर्ष लगभग 15-20 टन तक उत्पादन प्राप्त हुआ है। वर्ष 2023 में लगभग 100 टन उत्पादन होने की सम्भावना है।
जिलाधिकारी ने ड्रैगन फ्रूट की खेती कृषक द्वारा किये जाने एवं जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम की प्रसंशा करते हुये उनके कार्यो की सराहना की। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत ड्रैगन फ्रूट की खेती पर कृषकों को ₹ 30000 प्रति है० की दर से अनुदानित किया गया है। साथ ही साथ उक्त कृषक प्रक्षेत्रों पर उद्यान विभाग में संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत ड्रिप संयंत्रों की स्थापना कराकर कृषकों को 90 प्रतिशत तक का अनुदान भी उपलब्ध कराया गया है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!