मिर्जापुर।
यातायात माह नवम्बर-2022 के दौरान यातायात जागरूकता हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्र/छात्राओं व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया है। यातायात जागरूकता हेतु आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा विभिन्न तिराहों, चैराहों व हाईवे पर काली फिल्म, रॉन्ग साइड, ओवर स्पीड,नो पार्किंग ,गलत दिशा में खड़े वाहनों के विरुद्ध परिक्षेत्र के जनपदो में विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नियमों के शत-प्रतिशत पालन हेतु जागरूक किया गया।
परिक्षेत्र के जनपदों में माह नवम्बर-2022 को यातायात माह के रुप मे मनाया गया जिसमे यातायात माह के दौरान निदिष्ट विन्दुओं पर प्रभावी कार्यवाही की गयी ,यातायात माह जागरुक कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूल/कालेज के छात्र/छात्राओं द्वारा भाग लिया गया जिसमें एनसीसी के 2084,एनएसएस के 947,पावर एंजिल 198, 20151 स्कूल/कालेज के छात्र/छात्राओं को जागरुक किया गया एंव संगोष्ठी ,परिसंवाद,नुक्कड नाटक के द्वारा 327 कार्यक्रम कराये गये तथा निबन्ध ,चित्रकला प्रतियोगिता ,क्विज व अन्य प्रतियोगिता द्वारा 3315 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमे जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा 43 छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया इसी क्रम में यातायात माह के दौरान परिक्षेत्र के जनपदों में 6635 ट्रक चालकों,6752 ट्रैक्टर चालको को प्रशिक्षित/जागरुक किया गया और जनपदाे द्वारा स्थानीय स्तर पर आयोजित बड़े मेले व त्यौहार के दौरान 265 स्थल पर कुल 26556 व्यक्तियों को जागरुक किया गया तथा वाहनों की हेडलाइट का सही उपयोग करने के सम्बन्ध में 11158 वाहन चालकाे/मालिकों को जागरुक किया गया।
7130 वाहनों की हेडलाइट को लो बीमा कराया गया तथा परिक्षेत्र के तीनों जनपदाे द्वारा निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से यान चलाने पर 1666 वाहनो का चालान करते हुए, 285000 रु0 का शमन शुल्क किया गया तथा मदिरा/मादक पदार्थ द्रव्याे का सेवन करने पर 282 वाहनो का चालान किया गया तथा बिना हेल्मेट के 42958 वाहनाे का चालान करते हुए, 63,2000 रु0 का शमन शुल्क किया गया तथा चार पहिया यान के ड्राइबर तथा आगे की सीट पर बैठी सवारी द्वारा सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर 2712 वाहनाे का चालान करते हुए, 2,49000 रु0 का शमन शुल्क किया गया।
वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग करने पर 1007 वाहनाे का चालान करते हुए, 1,20000 रु0 का शमन शुल्क किया गया तथा अवयस्क व्यक्ति द्वारा किसी सार्वजनिक स्थान पर वाहन चलाने पर 287 वाहनाे का चालान करते हुए, 78,000 रु0 का शमन शुल्क किया गया तथा गलत दिशा में वाहन चलाने पर 1204 वाहनाे का चालान करते हुए, 71,000 रु0 का शमन शुल्क किया गया तथा तीन सवारी के साथ दो पहिया वाहन चलाने पर 3573 वाहनों का चालान करते हुए, 203000 रु0 का शमन शुल्क किया गया तथा वाहनो पर हुटर ,सायरन व प्रेशर हार्न का प्रयोग करने पर 477 वाहनों का चालान करते हुए, 1,50000रु0 का शमन शुल्क किया गया तथा वाहनों के शीशे पर काली फिल्म लगाने पर 150वाहनों का चालान किया गया तथा बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने पर 3318 वाहनाे का चालान करते हुए, 1,67000 रु0का शमन शुल्क किया गया तथा विना बीमा के वाहन चलाने पर 685 वाहनों का चालान करते हुए, 87,000रु0 का शमन शुल्क किया गया तथा विना प्रदूषण प्रमाण के वाहन चलाने पर 297 वाहनाे का चालान करते हुए, 1,50000रु0 का शमन शुल्क किया गया इस प्रकार रेंज मीरजापुर के तीनों जनपदों में 58 हजार 6 सौ 16 वाहनों का किया गया चालान एवं शमन शुल्क के रुप में 21 लाख 92 हजार रुपये वसूल किया गया। अपने अमूल्य जीवन को दुर्घटना में नष्ट होने से बचाएं आपका जीवन अमूल्य है इसे व्यर्थ सड़कों पर न गवाएं।