मिर्जापुर।
जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया है कि परियोजनाओं में स्वयं सहायता समूह द्वारा माह अगस्त, 2022 के राशन की आपूर्ति प्रारम्भ हो गयी है। उन्होने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित करते हुये है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री को स्टाक पंजिका में अंकन कराते हुए ग्राम निगरानी समिति (ग्राम प्रधान, ग्राम स्वच्छता एवं पोषण समिति सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत सदस्य एवं लाभार्थी माता) एवं पोषण पंचायत निर्देशानुसार (अध्यक्षा ग्राम समुदाय अथवा स्थानीय महिला, ग्राम प्रधान, एक महिला) के समक्ष सत्यापन एवं वितरण प्रति लाभार्थी 06 माह से 03 वर्श के बच्चे को आटा बेसन हलवा तीन पैकेट (1042 ग्राम), 03 वर्श से 06 वर्श के बच्चे को आटा बेसन बर्फी (650 ग्राम) एक पैकेट व दलिया मूंग दाल खिचड़ी (600 ग्राम) एक पैकेट, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आटा बेसन बर्फी (975 ग्राम) दो पैकेट व दलिया मूंग दाल खिचड़ी (900 ग्राम) दो पैकेट एवं 06 माह से 06 वर्श के अतिकुपोशित बच्चों को इनर्जी डेन्स हलवा (900 ग्राम) प्रति लाभार्थी 05 पैकेट वितरण कराना सुनिश्चित करें।