मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनसुनवाई के दौरान पिछले दिनो प्राप्त शिकायती पत्र में आवेदक पप्पू पुत्र स्व0 जंगी निवासी बरकछा कलां थाना को. देहात द्वारा उसकी जमीन पर फर्जी दस्तावेज बना कर कुछ व्यक्तियों द्वारा मिलकर जमीन कब्जा करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जबकि कुछ दिन पूर्व भी आवेदक राजपति पुत्र स्व0 बाल किशुन उपाध्याय निवासी बरकछाकलां थाना देहात द्वारा उसकी जमीन पर फर्जी दस्तावेज बना कर कुछ व्यक्तियों द्वारा मिलकर जमीन कब्जा करने के नीयत से आवेदक के जमीन का इकरारनामा करा लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी निरीक्षक को0देहात को यथाशीघ्र अभियोग पंजीकृत कर साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। निर्देश के क्रम में वादी राजपति उपरोक्त के तहरीर के आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-243/2022 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि तथा वादी पप्पू उपरोक्त के तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-275/2022 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
आज मंगलवार को उनि विजय कुमार राय मय टीम द्वारा थाना देहात क्षेत्र से विवेचना में पर्याप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर मु0अ0सं0 243/2022 उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी घूरहूपट्टी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर व शिवानी पत्नी विजय कुमार निवासिनी राजाविजयपुर कोठी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर एवं मु0अ0सं0 275/2022 उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त पप्पू पुत्र चोनहर निवासी बरकछाकलां थाना को0देहात जनपद मीरजापुर व पंकज कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
दोनो मुकदमों में संकलित किये गये साक्ष्यों एवं गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ से यह तथ्य प्रकाश में आया है कि पंकज कुमार उपरोक्त अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजना बद्ध तरीके से फर्जी/कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने के नीयत से जमीन का बैनामा एवं इकरारनामा करवाते है । जमीन के बैनामा व इकरारनामा के समय अभियुक्त द्वारा स्वयं भू-स्वामी बनकर बतौर भू-स्वामी अपना फोटो व फर्जी दस्तावेज व निशानी अंगुठा/हस्ताक्षर बनाकर जमीन का बैनामा, सट्टा, इकरारनामा कराकर जमीन को हड़प लिया जाता है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उनि विजय कुमार राय थाना को. देहात मय टीम शामिल रहै।