क्राइम कंट्रोल

₹ 25 हजार ईनामिया तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार: पिकअप व बोलेरो में छिपाकर परिवहन किया जा रहा 50 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत 5 लाख) बरामद

मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देश के अनुक्रम में चल रही कार्यवाही में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को स्वाट/सर्विलांस परभारी राजेशजी चौबे, प्रभारी एसओजी सतेन्द्र यादव व प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र से 3 नफर अभियुक्तों गायत्री प्रसाद उर्फ जय प्रकाश बिन्द पुत्र मंगरू प्रसाद निवासी कलना गहरवार थाना विन्ध्याचल संदीप उर्फ बाबूलाल केशरवानी निवासी ग्रा0घटवा तरौली थाना करछनां प्रयागराज, करमवीर यादव उर्फ टुनटुन पुत्र परमानन्द निवासी ग्रा0डलटोली थाना तुमला जिला जसपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे से पिकअप एवं बोलेरो यूूूूपी16 एवाई 1090 में लदे कुल 50 कि.ग्रा. गांजा (अनुमानित कीमत ₹ 05 लाख) बरामद किया गया । अभियुक्त गायत्री प्रसाद उपरोक्त मु0अ0सं0- 14/2022 धारा 8/20 NDPS ACT. थाना कछवां जनपद मीरजापुर में भी वांछित अभियुक्त है तथा ₹ 25 हजार का ईनामिया भी है । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0स0-168/2022 धारा 8/20 NDPS एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
  पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछने पर बताये कि हम लोगों द्वारा छत्तीसगढ़, उड़ीसा व अन्य प्रान्तों से चार पहिया वाहनों में छिपाकर गांजा लाकर जनपद मीरजापुर व आसपास के जनपदो में बेचने का कार्य किया जाता है। इसके बदले में हम लोगो की अच्छी आमदनी हो जाती है।  गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे
प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा थाना कछवां मय टीम, प्रभारी स्वाट/संर्विलांस राजेश जी चौबे मय पुलिस टीम एवं प्रभारी निरीक्षक एसओजी सत्येन्द्र यादव मय पुलिस टीम शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!