ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में रांग वे से जा रही बस सवारियों को उतारने लगी। इस दौरान बस से उतरते समय आठ वर्षीय बालक सामने से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बालक बोलेरो के धक्के से करीब दस फीट ऊपर उछलते हुए सड़क पर जा गिरा। आनन-फानन में परिजन उपचार हेतु समीप स्थित मध्य प्रदेश के हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बालक की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव निवासी संजय केशरी उर्फ छोटू अपने आठ वर्षीय बेटे मोहित केसरी व पत्नी आशा केसरी के साथ अपने बहन के घर किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार को मध्य प्रदेश के सीधी जिले के सजवानी गांव गये हुए थे। बुधवार सुबह बस से अपने घर के लिए वापस लौट रहे थे, बस जैसे ही भैसोड़ बलाय पहाड़ बार्डर पर पहुंची तो चालक सवारियों को उतारने और बैठाने के चक्कर में गलत रूट से बस चलाने लगा।भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव पहुंचकर सवारियों को गलत रूट पर उतारने के दौरान ड्रमंडगंज की तरफ से सामने से आ रही अज्ञात बोलेरो ने सड़क पार कर रहे आठ वर्षीय मोहित को जोरदार टक्कर मार दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बालक बोलेरो का धक्का लगने से करीब दस फीट ऊपर उछलते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर पड़ा, वहीं धक्का मारने के बाद बोलेरो चालक मौके से भाग निकला। वहीं दुर्घटना के बाद गलत मार्ग से बस चला रहा चालक भी बस छोड़कर फरार हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने गंभीर रूप घायल बालक को पास में स्थित हनुमना स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाना शुरू कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अतुल कुमार पटेल,एस आई उदयनारायण सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया और गंभीर रूप घायल बालक को निजी साधन से न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज ले गए जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने बालक की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। मंडलीय चिकित्सालय से चिकित्सकों ने घायल बालक की हालत नाज़ुक देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार पटेल ने गलत रूट से आ रही बस को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ी करवा दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गलत रूट से आ रही बस द्वारा सवारियों को उतारने के दौरान सामने से आ रही अज्ञात बोलेरो ने सड़क पार कर रहे बालक को टक्कर मार दिया जिससे बालक को गंभीर चोटें आई हैं। न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज में प्राथमिक उपचार के बाद बालक को मंडलीय चिकित्सालय भेज दिया गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने की कोशिश करने लगे जिन्हें समझा बुझाकर शांत कराया गया। बस को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।