क्राइम कंट्रोल

नवम्बर माह में 8 ईनामिया, पेशेवर एवं शातिर किस्म के अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

0 डीआईजी के निर्देशन में मिर्जापुर सोनभद्र और भदोही जनपद मे चलाया गया अभियान
मिर्जापुर। 
    पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी.सिंह के निर्देशन में परिक्षेत्र के जनपदों मिर्जापुर सोनभद्र भदोही में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए माह नवम्बर-2022 में 8 ईनामिया अपराधियों को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
 मीरजापुर मे 3(1)उ0प्र0गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण)अधिनियम से सम्बन्धित गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित ₹25 हजार का ईनामिया अभियुक्त दिनेश पुत्र शिवचन्द निवासी नई बाजार थाना अहरौरा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश उपरोक्त पेशेवर एवं शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध थाना अहरौरा पर गोवध एवं पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बन्धित अभियोग भी पंजीकृत है।
वही गैर इरादतन हत्या से सम्बन्धित ₹25-25 हजार के ईनामिया 2 अभियुक्तो सदावृक्ष उर्फ घुमई, रामवृक्ष उर्फ संजय पुत्रगण स्व0मारकण्डेय सिंह निवासी जरहा थाना चुनार जनपद को गिरफ्तार किया गया। हत्या से सम्बन्धित ₹ 50 हजार का ईनामिया अभियुक्त विकास कुमार पुत्र किशोर शाह निवासी मुस्कीपुर कोठी वार्ड नं0.20 गोगरी थाना गोगरी जनपद खगड़िया बिहार, गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। किशोरी की निर्मम हत्या करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा ₹50 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना अदलहाट, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की गठित संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29 नवम्बर की रात्रि सुरागरसी पतारसी के क्रम में तथा भौतिक/इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त के थाना अदलहाट क्षेत्र में होने से सम्बन्धित मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गयी।
  जनपद भदोही मे एटीएम फ्रॉड गिरोह से सम्बन्धित ₹15 हजार का ईनामिया अभियुक्त शिव प्रकाश उर्फ शिवा पुत्र स्व0 हरिश्चंद्र निवासी गनेशीपुर थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज ,गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से कुल 14 अदद विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड व फ्रॉड के ₹1300 नगद बरामद किया गया है। गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध चोरी, धोखाधड़ी, मादक द्रव्य एवं आईटी एक्ट के लगभग कुल आधा दर्जन से ज्यादा अभियोग पंजीकृत है। इसके अलावा अपमिश्रित शराब तस्करी, धोखाधड़ी एवं गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित ₹25 हजार का ईनामिया अभियुक्त रामेश्वर जायसवाल पुत्र सालिगराम जायसवाल निवासी सबरी थाना कटरा कोतवाली जनपद मिर्जापुर, अपमिश्रित शराब की तस्करी व धोखाधड़ी करने के गैंग का शातिर सदस्य है। जिसके विरुद्ध जनपद भदोही सहित मिर्जापुर में अभियोग पंजीकृत हैं।
  ₹50,000-हजार रुपये पुरस्कार घोषित थाना चौरी भदोही अन्तर्गत सर्राफा व्यवसायी के साथ लूटकाण्ड में शामिल शातिर लूटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे ,गुजरात(बड़ोदरा) से भदोही पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी ट्रांजिस्ट रिमांड पर पुलिस टीम द्वारा ले आकर जनपदीय न्यायालय के समक्ष किया गया प्रस्तुत। पूर्व में भदोही पुलिस द्वारा लूट में शामिल दो शातिर लुटेरों व लूट का माल खपाने वाले आरोपी को लूट के माल (स्वर्ण आभूषण) व लूट में प्रयुक्त तमंचा, मो0सा0 के साथ पुलिस मुठभेड़ में किया गया था गिरफ्तार एवं गिरफ्तारशुदा वांछित के विरुद्ध भदोही सहित जनपद जौनपुर में गोवध, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर व लूट के लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। साथ ही पचीस हजार रुपये का ईनामिया, अंतर्जनपदीय गैंगस्टर अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे,लम्बे समय से फरार चल रहे गैंगस्टरध्ईनामी अभियुक्त की पुलिस टीम द्वारा गोवा प्रांत से की गई गिरफ्तारी एवं चोरी, लूट व छिनैती करने वाले गैंग का शातिर सदस्य हैंl गिरफ्तारशुदा ईनामी अभियुक्त का आपराधिक इतिहास देखे तो गोपीगंज सुरियावा और ग्यानपुर थाना मे आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।
गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित ₹15 हजार का ईनामिया अभियुक्त राजेश चैहान पुत्र स्व0 विश्वनाथ चैहान निवासी लालमनकोट थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से नाजायज तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। 01 वर्ष पूर्व से फरार चल रहा ’15 हजार रुपये पुरस्कार घोषित’ अंतर्जनपदीय अभियुक्त राजेश चैहान पुत्र स्व0 विश्वनाथ चैहान निवासी लालमनकोट थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को इन्दिरा मिल चैराहा से जौनपुर जाने वाली रोड से नाजायज तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अवैध शराब निष्कर्षण व तस्करी करने के गैंग का शातिर सदस्य है, जिसके विरुद्ध जनपद भदोही व जौनपुर में गैगस्टर सहित आबकारी व शस्त्र अधिनियम के कुल-5 अभियोग पंजीकृत हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!